{"_id":"5c45b4e0bdec22739033101c","slug":"star-cast-of-total-dhamaal-release-trailer-of-movie","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्रेलर रिलीज होते ही मंच पर पहुंची स्टारकास्ट का 'टोटल धमाल', इवेंट में खोले अंदर के राज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ट्रेलर रिलीज होते ही मंच पर पहुंची स्टारकास्ट का 'टोटल धमाल', इवेंट में खोले अंदर के राज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम
Published by: विजय जैन
Updated Mon, 21 Jan 2019 05:47 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
total dhamaal
Link Copied
इंद्र कुमार की मशहूर 'धमाल' सीरीज एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने को तैयार है। दरअसल, अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया।
ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म की लीड स्टार कास्ट अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, जॉनी लीवर और फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने पहुंचकर ट्रेलर को धूम-धड़ाके के साथ रिलीज किया। वहीं इस मौके पर स्टार कास्ट ने फिल्म से जुड़े अपने कई अनुभव भी शेयर किए।
Trending Videos
2 of 5
total dhamaal
फिल्म टोटल धमाल से बॉलीवुड के झक्कास मैन अनिल कपूर और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने की जोड़ी 26 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएगी। ट्रेलर रीलिज के मौके पर जब फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार से संजय दत्त की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'संजय और मैं हम दोनों इस बात को लेकर अपसेट रहे हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग और संजय दत्त की डेट्स न हो पाने की वजह से ऐसा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
total dhamaal
वहीं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से इस मौके पर जब उनके नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'उनकी फिल्म 15th अगस्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ' वहीं ट्रेलर रिलीज की बात करें तो हर बार की तरह यहां भी माधुरी ने लाइमलाइट बटौरी। माधुरी यहां येलो कलर के टॉप और वाइट कलर के पैंट्स में पहने हर बार की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
4 of 5
Total Dhamaal
फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो फिल्म को 'द वाइल्डेस्ट एडवेंचर एवर' नाम का एक टैग लाइन भी दिया गया है। वहीं फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिसपांस भी मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर में महेश मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और बोमन ईरानी की भी झलकियां हैं। फिल्म 'टोटल धमाल' में न सिर्फ बॉलीवुड के स्टार्स नजर आएंगे बल्कि क्रिस्टल नाम की एक बंदरिया भी एक्टिंग करती नजर आएगी जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है।
विज्ञापन
5 of 5
Total Dhamaal
बता दें कि 'टोटल धमाल' धमाल सीरीज की तीसरी कड़ी है। फिल्म की कहानी का ताना बाना जंगल के इर्द गिर्द बुना गया है। फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इंद्र कुमार हैं तो वहीं फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया और प्रीतम चक्रवर्ती होंगे। फिल्म 22 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।