अनुपम खेर हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के उन लोगों पर निशाना साधा था, जो मोदी सरकार को वोट ना डालने की अपील कर रहे हैं। उनकी पोस्ट पर सोनी राजदान और स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद उनकी अनुपम खेर से ट्विटर पर तीखी बहस हुई। अब इस मामले पर अभिनेता सुशांत सिंह ने भी अनुपम को घेरा है।
स्वरा भास्कर-सोनी राजदान के बाद अब इस एक्टर ने अनुपम खेर को घेरा, कहा- ये हिटलर की विचारधारा
अनुपम खेर ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था- 'मेरी बिरादरी के कुछ लोगों ने वर्तमान में संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकार को वोट ना देने की जनता से अपील की है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वो आधिकारिक तौर पर विपक्षी दलों के लिए प्रचार कर रहे हैं। अच्छा है, कम से कम यहां कोई दिखावा नहीं है।'
So some people from my fraternity have issued a letter for public to vote out the present constitutionally elected government in the coming elections. In other words they are officially campaigning for opposition parties. Good!! At least there are no pretensions here. Great. 🙏 pic.twitter.com/gqnZBGNdKa
अनुपम खेर से इस ट्वीट पर फिल्म सत्या से अपने करियर की शुरुआत करने वाले और मौजूदा समय में CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने लिखा- तो अगर एक बार संवैधानिक तरीके से सरकार को चुन लिया जाए तो फिर विपक्ष या चुनाव की जरूरत ही नहीं रह जाती है? किसी लोकतंत्र में शासन कर रही सरकार को वोट ना करने की अपील करना क्या एंटी नेशनल काम हो जाता है ? क्या ये हिटलर की विचारधारा है? आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।
So basically, once a government has been democratically elected, there’s no need for an opposition or any further elections? To appeal to not vote for the ruling party, in a democracy, is anti-national? Heil Hitler? U nd ur ilk have lost it Sir. https://t.co/YMfhT6o4fJ
सुशांत के इस जवाब पर अभी तक अनुपम खेर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले उनकी पोस्ट पर अभिनेत्री और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। अनुपम खेर की पोस्ट पर सोनी राजदान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अनुपम, आप मौजूदा सरकार से सहमत हो सकते हैं तो आपको क्यों लगता है कि दूसरे कुछ अलग कर रहे हैं। सोनी की बात का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'सोनी, यह केवल विचार था, किसी तरह की कोई शिकायत नहीं।' इन दोनों के सवाल-जवाब के बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Anupam if you can align yourself to the present Govt why would you think others doing the same is any different ? Just curious
उन्होंने अनुपम खेर की बात के जवाब में लिखा- 'जी हां, इसे लोकतंत्र कहा जाता है सर।' इस पर स्वरा भास्कर को जवाब देते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'मैं सहमत हूं अगर दूसरों के ऐसा करने पर इसे असहिष्णुता न कहा जाए।' गौरतलब है कि अनुपम ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा, 'मेरे समुदाय के कई लोगों ने एक पत्र के जरिए मतदाताओं से संवैधानिक रूप से चुनी गई सरकार को आने वाले चुनाव में वोट न देने की अपील की है। दूसरे शब्दों में कहें तो ये लोग विपक्ष के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। अच्छा है, कम से कम यहां तो कोई लागलपेट नजर नहीं आ रहा।'
Yes, it’s called democracy sir :) :) :) ❣️❣️❣️Bharat Mata ki Jai! 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://t.co/GJXMFyEQ0A