सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रिया ने सुशांत की बहन मीतू सिंह और प्रियंका सिंह पर कथित धोखाधड़ी और अपने भाई के लिए दवाइयों का फर्जी पर्चा बनाने का आरोप लगाया। इसके खिलाफ प्रियंका और मीतू ने एफआईआर खारिज करने के लिए याचिका दायर की थी। अब इसी याचिका पर उन्होंने अपना जवाब जारी करते हुए कहा कि रिया ने जो उन पर आरोप लगाए हैं वो सभी मनगढ़ंत हैं।
रिया की एफआईआर पर सुशांत की बहनों का जवाब और विद्या बालन की फिल्म से विजय राज बाहर, पांच खबरें
परेशान, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने लोगों की मदद करने का सिलसिला कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था। सोनू सूद फिल्म की शूटिंग पर हो या कहीं और, वह हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लोगों की मदद की है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सोनू सूद कर रहे हैं लोगों की मदद, दूर-दूर से आ रहे हैं फरियादी
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर से अपनी निजी जिदंगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका दोबारा पति अभिनव कोहली के साथ विवाद हो गया है। हाल ही में अभिनव ने सार्वजनिक तौर पर श्वेता तिवारी के ऊपर बेटे रेयांश से मिलने की इजाजत न देने का आरोप लगा था। अब उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है।
पति अभिनव कोहली ने बढ़ाई श्वेता तिवारी की मुश्किलें, बेटे से न मिलने देने पर भेजा नोटिस
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की तैयारियां शुरू, देखिए रोका सेरेमनी की पहली तस्वीर
अमित मासुरकर के निर्देशन में बन रही अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' के निर्माताओं पर बजट का एक बड़ा बोझ बढ़ने वाला है। फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता विजय राज को छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसलिए, निर्माताओं ने विजय को फिल्म से निकाल दिया है। अब निर्माताओं को अपनी फिल्म फिर से शूट करने की जरूरत है।
विद्या बालन की फिल्म से विजय राज का पत्ता साफ, जगह भरने के लिए नए कलाकार की तलाश में निर्माता