{"_id":"63074c81e815fa7c9d15f7d7","slug":"the-kapil-sharma-show-sumona-chakravarti-to-archana-puran-singh-kiku-sharda-these-cast-returning","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Kapil Sharma Show: क्या सुमोना चक्रवर्ती को भूल गए कपिल शर्मा? शो के नए प्रोमो में सामने आई सच्चाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
The Kapil Sharma Show: क्या सुमोना चक्रवर्ती को भूल गए कपिल शर्मा? शो के नए प्रोमो में सामने आई सच्चाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 25 Aug 2022 03:58 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
कपिल शर्मा-सुमोना चक्रवर्ती
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने धमाकेदार कॉमेडी शो के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। जल्द ही उनका 'द कपिल शर्मा शो' शुरू होने जा रहा है। हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट ने इस शो का नया प्रोमो जारी किया है, जो काफी मजेदार है। प्रोमो में शो की पूरी कास्ट नजर आ रही है। बता दें कि प्रोमो में कपिल शर्मा के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, कूकी शारदा, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह और इश्तियाक खान नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
2 of 4
द कपिल शर्मा शो
- फोटो : सोशल मीडिया
प्रोमो में कपिल शर्मा अस्पताल के बिस्तर पर बेहोशी की हालत में नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई है। जैसे ही उन्हें होश आता है परिवार के सभी सदस्य कपिल शर्मा को घेरते नजर आते हैं। एक-एक करके कपिल शर्मा सभी को पहचान लेते हैं। सबसे पहले वह अपने ससुर (इश्तियाक खान) को देखकर कहते हैं 'ससुरे'? फिर गुडिया (कीकू शारदा) को पुकारते हैं, चंदू (चंदन प्रभाकर) की ओर देखकर उसका नाम लेते हैं। मगर, वह अपनी पत्नी (सुमोना) को नहीं पहचान पाते। सुमोना की तरफ देखते ही कपिल पूछते नजर आ रहे हैं, 'ये बहनजी कौन हैं?'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
द कपिल शर्मा शो
- फोटो : सोशल मीडिया
जैसे ही कपिल सुमोना को पहचानने से इनकार करते हैं तभी अचानक गजल (सृष्टि रोड़े) की एंट्री होती है। वह हाथों में गुलदस्ता लिए खड़ी नजर आती हैं। कपिल शर्मा उन्हें देखते ही चिल्लाते हैं और एकदम ठीक हो जाते हैं। वह भागकर गजल के पास जाते नजर आते हैं और उनकी स्कूटी का नंबर प्लेट बताने लगते हैं। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा का कॉलर पकड़कर उन्हें खींचती नजर आती हैं और कहती हैं, 'अपनी पत्नी को भूल गए और उसके स्कूटर का नंबर भी याद है?' हालांकि, कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह की बात को नजरअंदाज करते ही नजर आए।
बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह प्रोमो साझा किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'कपिल शर्मा लेकर आ रहे हैं कॉमेडी का नया सीजन। देखिए, 10 सितंबर से शनिवार से रविवार रात साढ़े नौ बजे, सिर्फ सोनी पर।' प्रोमो पर फैंस की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। कमेंट्स से पता चल रहा है कि वे अपने पसंदीदा शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।