आज के जमाने बॉलीवुड सितारे अपने प्रभावशाली और असदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में उनके किरदार में ढलने के लिए कोई अपना वजन कम करता है, तो किसी को उसे बढ़ाना होता है। इतना ही नहीं कई बार तो उन्हें अपनी चाल-ढाल से लेकर अपना सबकुछ बदलना होता है, लेकिन अपने दर्शकों को एक लाजवाब एक्सपीरियंस देने के लिए ये सभी कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। क्या किसी ने सोचा है कि पर्दे पर नशे में दिखने के लिए कई बार फिल्मी सितारों को असल में शराब पीकर शूटिंग करनी पड़ती है। अगर नहीं तो आज हम हमारी इस रिपोर्ट में आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सीन को बेहतरीन और असल बनाने के लिए सही में शराब का सेवन किया था...
{"_id":"648202feea8ce027960fb4da","slug":"these-stars-were-actually-drunk-while-shooting-films-shahrukh-khan-rajkumar-rao-ranveer-singh-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Actors: फिल्मों में शूटिंग करते वक्त असल में नशे में थे ये स्टार्स, अपने किरदार में जान डालने के लिए पी शराब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Actors: फिल्मों में शूटिंग करते वक्त असल में नशे में थे ये स्टार्स, अपने किरदार में जान डालने के लिए पी शराब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 08 Jun 2023 11:31 PM IST
विज्ञापन

एक्टर्स
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

देवदास
- फोटो : सोशल मीडिया
शाहरुख खान
संजय लीला भंसाली की शानदार फिल्मों में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित स्टारर 'देवदास' का नाम जरूर आता है। इस फिल्म का हर सीन, हर पल इतना खास था कि मानो सब इसमें खो जाया करते थे। लेकिन इनमें जान डालने का काम फिल्म में अभिनय करने वाले सितारों ने किया था और इनमें सबसे जानदार शाहरुख खान थे। स्किप्ट के अनुसार फिल्म में ज्यादातर समय 'देव' को नशे में धुत रहना था और अपनी अभिनय में बारीकी लाने के लिए किंग खान ने शूटिंग के समय असल में शराब पी थी।
संजय लीला भंसाली की शानदार फिल्मों में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित स्टारर 'देवदास' का नाम जरूर आता है। इस फिल्म का हर सीन, हर पल इतना खास था कि मानो सब इसमें खो जाया करते थे। लेकिन इनमें जान डालने का काम फिल्म में अभिनय करने वाले सितारों ने किया था और इनमें सबसे जानदार शाहरुख खान थे। स्किप्ट के अनुसार फिल्म में ज्यादातर समय 'देव' को नशे में धुत रहना था और अपनी अभिनय में बारीकी लाने के लिए किंग खान ने शूटिंग के समय असल में शराब पी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजकुमार राव
- फोटो : social media
राजकुमार राव
अपने अलग-अलग किरादरों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। राजकुमार राव अपनी फिल्मों के किरदार में इस कदर खो जाते हैं कि उन्हें कई बार इनसे निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिल्म 'सिटी लाइट्स' में एक सीन के दौरान अपने किरदार में जान डालने के लिए राजकुमार राव ने शराब पीकर अभिनय किया था। इस सीन में उन्हें शराब पिये हुए ही दिखना था।
अपने अलग-अलग किरादरों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। राजकुमार राव अपनी फिल्मों के किरदार में इस कदर खो जाते हैं कि उन्हें कई बार इनसे निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिल्म 'सिटी लाइट्स' में एक सीन के दौरान अपने किरदार में जान डालने के लिए राजकुमार राव ने शराब पीकर अभिनय किया था। इस सीन में उन्हें शराब पिये हुए ही दिखना था।

रणवीर सिंह
- फोटो : social media
रणवीर सिंह
बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक अभिनेता के रूप में पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर को अपने किरदारों में पर्दे पर जान डालने के लिए जाना जाता है। वह चाहे ठग की भूमिका निभाएं या शराब में धुत आशिक की हर रोल परफेक्शन के साथ करते हैं। ऐसा ही कुछ करने के लिए रणवीर सिंह ने 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में एक इमोशनल सीन के लिए एक्टर ने शराब पी थी। रिपोर्ट की मानें तो उन्हें लगा था कि शराब पीने से सीन रियल लगेगा।
बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक अभिनेता के रूप में पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर को अपने किरदारों में पर्दे पर जान डालने के लिए जाना जाता है। वह चाहे ठग की भूमिका निभाएं या शराब में धुत आशिक की हर रोल परफेक्शन के साथ करते हैं। ऐसा ही कुछ करने के लिए रणवीर सिंह ने 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में एक इमोशनल सीन के लिए एक्टर ने शराब पी थी। रिपोर्ट की मानें तो उन्हें लगा था कि शराब पीने से सीन रियल लगेगा।
विज्ञापन

रणबीर कपूर
- फोटो : social media
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने भी शूटिंग के लिए शराब पी थी। फिल्म में बहुत से दृश्य ऐसे थे, जिनमें रणबीर को शराब पीते दुए दिखाया गया था। उन्होंने स्क्रिप्ट की मांग के चलते ऐसा असल में किया था।
बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने भी शूटिंग के लिए शराब पी थी। फिल्म में बहुत से दृश्य ऐसे थे, जिनमें रणबीर को शराब पीते दुए दिखाया गया था। उन्होंने स्क्रिप्ट की मांग के चलते ऐसा असल में किया था।