उर्फी जावेद हर रोज अपने पहनावे की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार उन्हें अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Urfi Javed: दिवाली पर उर्फी जावेद ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे तारीफ
इस वीडियो को हाल ही में एक पैपराजी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो में उर्फी पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस छोटे सी क्लिप में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर कुर्ता और नेट का दुपट्टा कैरी किए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह पैपराजी को दिवाली की मिठाइयां बांटते हुए दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बीच उनके पास एक महिला आ जाती है। जिसके बाद उर्फी अपने वॉलेट से पैसे निकालकर उसे देती हैं साथ ही उस महिला को वह मिठाई का डिब्बा भी देती हैं।
Nick Jonas: सास का हाथ थामे रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए निक जोनस, तस्वीरें हुईं वायरल
View this post on Instagram
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उर्फी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, 'कुछ भी हो दिल की बहुत अच्छी हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लोग कुछ भी बोले लड़की दिल की बहुत अच्छी है...जो सच है वह मुंह पर बोल देती है..सामने वाले को बुरा लगे चाहे अच्छा...उनका दिल बहुत साफ है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दिवाली पर दिल खुश कर दिया।' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
Double XL: अहमदाबाद पहुंचा 'डबल एक्सएल' की टीम का कारवां, सोनाक्षी-हुमा ने लिया गुजराती थाली का मजा
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही उर्फी काफी ज्यादा मशहूर हो गई हैं। वह कई सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं जिन्हें उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।
Kanye West: कान्ये वेस्ट को लगा तगड़ा झटका, एडिडास ने विवादित टिप्पणियों के चलते खत्म की पार्टनरशिप