{"_id":"675e6ffbcf511b74840541ad","slug":"varun-dhawan-reveals-first-thing-came-to-his-mind-when-wife-natasha-dalal-gave-birth-to-their-daughter-lara-2024-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Varun Dhawan: बेटी लारा के जन्म के बाद बेहद भावुक हो गए थे वरुण धवन, बोले- जब एक आदमी पिता बनता है..","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Varun Dhawan: बेटी लारा के जन्म के बाद बेहद भावुक हो गए थे वरुण धवन, बोले- जब एक आदमी पिता बनता है..
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 15 Dec 2024 11:37 AM IST
सार
Varun Dhawan: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उनकी बेटी लारा का जन्म हुआ था और वह पिता बने थे तो उसके बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं।
विज्ञापन
वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल ने जून 2024 में अपनी पहली संतान बेटी लारा का स्वागत किया। तब से, वरुण अपने काम और पालन-पोषण के बीच के संतुलन बनाने में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने पिता बनने के बाद के अपने अहसास और जिम्मेदारियों को लेकर खुलासा किया।
Trending Videos
वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
इन दिनों वरुण धवन फिल्म बेबी जॉन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में वरुण ने बताया कि एक लड़की के पिता बनने के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया है। उन्होंने कहा कि जब कोई पिता बनता है, तो उसकी सोच पूरी तरह से बदल जाती है। वरुण ने कहा, "जिस पल नताशा ने लारा को जन्म दिया, मेरे शरीर और आत्मा में पहला विचार यह आया- मैं अपने पिता के साथ इतना बुरा कैसे हो सकता हूं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
बेबी जॉन के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि एक बेटी का पिता होने के बाद जीवन कैसा होता है तो वरुण ने कहा, "बेहद खास होता है एक पिता बनना, खासकर जब एक आदमी एक बेटी का पिता बनता है। वो बहुत ही अलग अहसास होता है। पूरा इंसान हिल जाता है, यह महसूस करते हुए कि आपकी सोच पूरी तरह से बदल जाती है। आपके दिमाग में आने लगती हैं।"
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
वरुण ने आगे कहा, "जिस वक्त नताशा ने लारा को जन्म दिया, पहला विचार जो मेरे दिमाग और आत्मा में आया वह था- मैं अपने पिता के प्रति बुरा कैसे हो सकता हूं? कोई अपनी मां के साथ बुरी तरह कैसी बात कर सकता है, जिन्होनें 9 महीने मुझे पाला-खासकर यह देखने के बाद कि नताशा ने मेरे बच्चे के लिए क्या किया है।" वरुण ने आगे कहा कि यह एक पागलपन भरा और अद्भुत अनुभव था। बेटी होने से उन्हें जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्हें पता चला कि एक पुरुष होने का क्या मतलब है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का डायलॉग, “आ अब हाथ लगा के दिखा मेरी बेटी को।” सीधे उनके दिल से निकला था।
विज्ञापन
वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
काम की बात करें तो वरुण धवन, बेबी जॉन में नजर आएंगे। फिल्म में वरुण के अलावा वामिका गब्बी , कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कलीज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Anees Bazmee Party: अनीस ने सिनेमाई सफर के 45 साल पूरे होने का मनाया जश्न, भूल भुलैया 3 की स्टारकास्ट भी शामिल
Anees Bazmee Party: अनीस ने सिनेमाई सफर के 45 साल पूरे होने का मनाया जश्न, भूल भुलैया 3 की स्टारकास्ट भी शामिल