मशहूर फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान काफी मजबूत बॉन्ड साझा करते हैं। दोनों बेहद पुराने दोस्ते हैं, जिन्होंने एक-दूजे की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को बेहद करीब से देखा है, और हमेशा एक दूजे के साथ खड़े भी रहे हैं। ऐसी ही एक घटना को याद कर फराह खान ने एक थ्रोबैक वीडियो में साझा किया था कि एक समय ऐसा था जब वह इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रही थीं। उस वक्त उन्हें शाहरुख की याद आई और वह फोन मिलाकर रोने लगीं। फराह तकरीबन आधे घंटे रोईं, इस पर शाहरुख ने जो किया वह दिल जीतने वाला है।
{"_id":"647d819d9ab17ae6b20d104c","slug":"when-shah-rukh-left-his-shoot-to-be-with-farah-khan-when-she-is-going-through-emotional-trauma-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Farah SRK: जब फराह के रोने पर शाहरुख खान ने किया था यह काम, फिल्ममेकर आज भी करती हैं सम्मान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Farah SRK: जब फराह के रोने पर शाहरुख खान ने किया था यह काम, फिल्ममेकर आज भी करती हैं सम्मान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Mon, 05 Jun 2023 12:04 PM IST
सार
फराह खान एक वक्त इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रही थीं। उस समय शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया था, जिसे फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर आज भी याद करती हैं।
विज्ञापन

फराह खान-शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

फराह खान-शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फराह खान ने साझा किया था कि शाहरुख खान उनके रोने पर अपना शूट छोड़कर उनके घर पहुंच गए थे। किंग खान एक घंटे तक फराह के पास बैठे और उनसे बातचीत करते रहे। कोरियोग्राफर के अनुसार, यह उनके लिए अब तक की सबसे अच्छी थेरेपी थी। जानकारी के लिए बताते चलें कि फराह ने वर्ष 2004 में शाहरुख की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से अपना डायरेक्शनल डेब्यू किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

फराह खान-शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फराह ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया था, 'मेरे पापा गुजर गए पर उन्होंने शाहरुख को मेरा ख्याल रखने के लिए भेजा है। मैं वाकई शाहरुख का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है। मुझे आज भी याद है जब कई साल पहले मैं इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रही थी तब शाहरुख ही मेरे साथ थे।'
ShahRukh Khan: साइरस साहूकार को याद आए शाहरुख के साथ बिताए पुराने दिन, किंग खान की तारीफ में पढ़े कसीदे
ShahRukh Khan: साइरस साहूकार को याद आए शाहरुख के साथ बिताए पुराने दिन, किंग खान की तारीफ में पढ़े कसीदे

फराह खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फराह ने शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इसके बाद दोनों ने पेशेवर रूप से अब तक सहयोग नहीं किया है। इससे पहले एक इंटरव्यू में इसे लेकर चर्चा करते हुए फराह ने कहा था कि जब सही समय होगा तो दोनों किसी ना किसी प्रोजेक्ट पर फिर साथ काम करेंगे।
दुखद: नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
दुखद: नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
विज्ञापन

शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'पठान' की सफलता के बाद जल्द 'जवान' के जरिए धमाल मचाने को तैयार हैं। इस मूवी के जरिए एटली अपना हिंदी डायरेक्शनल डेब्यू कर रहे हैं। मूवी में एसआरके के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। शाहरुख को राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में भी देखा जाना है, जिसमें उनके अपोजिट तापसी पन्नू होंगी।