कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई। बुधवार को अदालत का फैसला आने के बाद से ही इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। राजनेताओं से लेकर फिल्म जगत से जुड़े तमाम दिग्गज कोर्ट के इस फैसले पर अपनी राय दे रहे हैं। पढ़िए...
Yasin Malik: यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा पर भड़के बॉलीवुड सितारे, बोले- उसे फांसी दो
खबर के तुरंत बाद, 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। निर्देशक ने अपने ट्विटर पर लिखा, "बड़ा निर्णय। यह सभी कश्मीरी हिंदुओं के लिए खुशी का पल है। #RightOfJustice के लिए हमारे अभियान में एक प्रमुख मील का पत्थर है। जिस दिन का वादा था वो आज आ ही गया… हम देखेंगे।" उन्होंने कहा, "यह सिर्फ शुरुआत है। हम #RightToJustice के लिए अपनी लड़ाई में तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक कि #यासीन मलिक और बिट्टा को फांसी नहीं दी जाती।"
GREAT JUDGEMENT.
This is a moment of HEALING for all Kashmiri Hindus.
A major milestone in our campaign for #RightOfJustice
जिस दिन का वादा था वो आज आ ही गया… हम देखेंगे। #YasinMalik
परेश रावल ने दी प्रतिक्रिया
There are two kinds of MALIK ! One is UMRAN who inspires youth and the other one is …!
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने भी यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि, 'मलिक दो तरह के होते हैं! एक हैं युवाओं को प्रेरणा देने वाले उमरान और दूसरे हैं उमरान!' आप देख सकते हैं इस ट्वीट में परेश रावल ने क्रिकेटर उमरान मलिक का नाम लेकर उनकी तारीफ की है।
उसे फांसी दो- शारदा पंडित
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में शारदा पंडित की शानदार भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री भाषा सुंबली ने कहा है कि 'यासीन मलिक को मौत की सजा दी जानी चाहिए थी। बलात्कारी और आतंकवादी को मौत की सजा से कम कुछ भी कश्मीरी पंडितों के लिए न्याय नहीं माना जा सकता है। मलिक, जिसने भारतीय वायु सेना के चार अधिकारियों, निर्दोष कश्मीरी हिंदू पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मार डाला उसे केवल आजीवन कारावास की सजा देना काफी नहीं है। उसे फांसी दी जानी चाहिए, ताकि वह जेल में रहकर निर्दोषों की कीमत पर अपनी रिहाई की मांग न करे।"