सिनेमाघरों में इन दिनों दर्शकों को बॉलीवुड और साउथ की फिल्में दिखाई जा रही है। बीते दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' ने फिर से जलवा दिखाया। इसके अलावा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने भी ठीक कलेक्शन किया। वहीं अन्य फिल्मों की भी कमाई में बढ़त देखने को मिली है। चलिए जानते हैं क्या रहा फिल्मों का हाल।
2 of 5
'कांतारा चैप्टर 1'
- फोटो : X
कांतारा चैप्टर 1
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करते हुए 61.85 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद भी फिल्म का जलवा बरकरार है। बीते दिन शनिवार यानी 17वें दिन फिल्म ने 12.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं इसने शुक्रवार को 8.5 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कांतारा चैप्टर 1' संकेत दे रही है कि इस वीकएंड फिर से कमाल होने वाला है। फिल्म ने 17 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 506.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऋषभ शेट्टी के अलावा फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने अभिनय किया है।
3 of 5
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण और जान्हवी
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को थिएटर्स में रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.09 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को 01 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने अभी तक कुल 57.19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित शराफ जैसे कलाकारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म दर्शकों से जुड़ नहीं पाई और यह फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। आपको बताते चलें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इसके बाद आए दिन फिल्म का कलेक्शन गिरता गया। हालांकि शनिवार को कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिला।
4 of 5
दे कॉल हिम ओजी का ट्रेलर
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
दे कॉल हिम ओजी
साउथ अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज के शुरुआती दिनों में धमाकेदार कमाई की थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 63.75 करोड़ रुपये से जबरदस्त एंट्री की थी। फिल्म ने शनिवार को 40 लाख रुपये के आस-पास का कलेक्शन किया। वहीं इस फिल्म ने शुक्रवार को 35 लाख रुपये कमाए थे। ओजी ने 24 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 193 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
5 of 5
जॉली एलएलबी 3
- फोटो : एक्स
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पुराने दौर की कोर्टरूम कॉमेडी को फिर से जीवंत किया है। हालांकि फिल्म ने मनोरंजन तो दिया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला पाई। इस फिल्म ने शनिवार यानी 30वें दिन 34 लाख रुपये कमाए थे। वहीं इसने शुक्रवार को 26 लाख की कमाई की। फिल्म ने अभी तक कुल 114.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।