सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म लंबे समय से बंपर ओपनिंग नहीं ले सकी है। हाल ही में रिलीज हुई मुंजा और बैड बॉयज राइड ऑर डाई उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। वहीं, इन दोनों के अलावा अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। आइए जानते हैं कि शनिवार को कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की।
Box Office Collection: शनिवार को कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल? जानें 'मुंजा' से लेकर 'श्रीकांत' तक की कमाई
अभिनेता अभय वर्मा और शरवरी वाघ की हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंजा 7 जून को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल नजर आया। शनिवार को इस फिल्म ने छह करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 10.82 करोड़ रुपये हो गई है।
बैड बॉयज राइड ऑर डाई में विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेन्स ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि, भारत में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल सकी है। दो दिन में फिल्म ने 76 लाख रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, तीसरे दिन 86 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब एक करोड़ 62 लाख रुपये हो गई है।
मिस्टर एंड मिसेज माही भी टिकट खिड़की पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के किरदार को भले ही पसंद किया जा रहा हो, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ बटोरने में कामयाब नहीं हो सकी है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 24.45 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को फिल्म ने एक करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, शनिवार को फिल्म की कमाई थोड़ा सुधार नजर आया। नौवें दिन फिल्म ने दो करोड़ 15 लाख रुपये के साथ 27.91 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया।
राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत भी सिनेमाघरों में चल रही है। हालांकि, फिल्म की रफ्तार काफी ज्यादा सुस्त है। चौथे हफ्ते में इस फिल्म ने पांच करोड़ 35 लाख रुपये का बिजनेस किया था। 30वें दिन फिल्म ने 52 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 46.46 करोड़ रुपये हो गई है।
Ameesha Patel: नाटक से की अभिनय की शुरुआत, सीमा पार के इश्क ने बनाया हर-दिल-अजीज, ऐसा रहा अमीषा का फिल्मी सफर