शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर खूब चर्चा में हैं। पिछले दिनों वह उमराह करने और मां वैष्णों देवी के दर्शन करने भी पहुंचे थे। जिसके बाद अभिनेता पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। वह अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। बता दें कि कल ही इस फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ है। जिसकी चारों तरफ खूब तारीफ हो रही थी। इस गाने के व्यूज जरा देर में मिलियन में पहुंच गए थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर शाहरुख की फिल्म को बायकॉट करने का मांग चल रही है।
Boycott Pathaan: सुशांत के फैंस ने शुरू किया बायकॉट पठान का ट्रेंड, कहा- आमिर का घमंड तोड़ा अब शाहरुख की बारी
हाल ही में, किंग खान की फिल्म 'पठान' का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद यूजर्स इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं। ट्विटर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स 'बायकॉट पठान' ट्रेंड करा रहे हैं। साथ ही गाने में दीपिका पादुकोण के लुक्स पर भी सवाल उठा रहे हैं।
इस समय ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में 'बायकॉट पठान' ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स जमकर इस गाने की बुराई कर रहे हैं। यही नहीं इस गाने के लीड एक्टर्स शाहरुख और दीपिका को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। गाने में दिखाए गए सीन्स और आउटफिट को लेकर भी यूजर्स दोनों पर तंज कस रहे हैं। यही नहीं, यूजर्स शाहरुख की पुरानी वीडियोज निकालकर उनकी तगड़ी आलोचना कर रहे हैं और उनके तीर्थ स्थल जाने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शाहरुख की पुरानी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं भी एक पठान हूं, जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है कि मेरा वालिद जीत गया शाहरुख खान। सुना है इसकी पठान मूवी आ रही है, जिसे सफल करवाने के लिए ये माता रानी के दरबार में गया है। इसके नीचे उन्होंने 'बायकॉट पठान।' लिखा। वहीं दूसरे यूजर ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा' और शाहरुख खान के 'पठान' का पोस्टर शेयर कर लिखा 'एक का घमंड टूट चुका है और एक का तोड़ना बाकी है।'
कुछ यूजर्स ने दीपिका के बिकिनी लुक्स पर भी भद्दे कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा- 'बेशर्म लोग अब यह पारिवारिक सिनेमा नहीं रह गया है। चलो मान लेते हैं कि पहले हफ्ते खान के चमचे सिनेमा घर जाएंगे। लेकिन दूसरे हफ्ते कौन बचाएगा पठान को?' इतना ही नहीं, कुछ ने 'भगवा' रंग को भी इसमें घसीट लिया और एक्ट्रेस के ऑरेंज बिकिनी पर सवाल खड़े किए।
Flop Declared #BrahmashtraReview #BoycottBrahamastra #ShahRukhKhan𓀠 Karan Johar #ब्रम्हास्त्र_का_बहिष्कार
One more cameo role goes Flop - Hakla khan pic.twitter.com/HuYpP1sKWv