अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'दे दे प्यार दे 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्थिर पकड़ बनाए हुए है। रिलीज के पहले हफ्ते में मजबूत शुरुआत करने के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड का भी फायदा उठाया है। रविवार यानी दसवें दिन फिल्म की कमाई ने एक बार फिर जोर पकड़ा और बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
{"_id":"69233c7062e8727ad105418c","slug":"de-de-pyaar-de-2-box-office-collection-report-ajay-devgn-rakulpreet-r-madhavan-2025-11-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"De De Pyaar De 2: 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' पर भारी पड़ी 'दे दे प्यार दे 2', जानें फिल्म का अब तक का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
De De Pyaar De 2: 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' पर भारी पड़ी 'दे दे प्यार दे 2', जानें फिल्म का अब तक का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:26 PM IST
सार
De De Pyaar De 2 Box Office Collection: अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दस दिन हो गए हैं। फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है, चलिए आपको बताते हैं।
विज्ञापन
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : एक्स
Trending Videos
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : वीडियो ग्रैब
पहले नौ दिनों की कमाई
फिल्म ने शुरुआती सप्ताह में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। पहले शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 8.75 करोड़ कमाए और रविवार तक कुल तीन दिनों में यह आंकड़ा लगभग 34 करोड़ तक पहुंच गया। सप्ताह के दिनों में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन गुरुवार तक फिल्म ने 51.10 करोड़ की ठोस कमाई कर अपनी मजबूत नींव बना ली। दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई जहां 2.25 करोड़ तक सीमित रही, वहीं शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ कमाकर अपना कुल आंकड़ा 57.35 करोड़ कर लिया।
यह खबर भी पढ़ें: अरबपति के बेटी की शादी में जेनिफर लोपेज ने पहनी मनीष मल्होत्रा की साड़ी, रॉयल वेडिंग की तस्वीरें वायरल
फिल्म ने शुरुआती सप्ताह में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। पहले शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 8.75 करोड़ कमाए और रविवार तक कुल तीन दिनों में यह आंकड़ा लगभग 34 करोड़ तक पहुंच गया। सप्ताह के दिनों में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन गुरुवार तक फिल्म ने 51.10 करोड़ की ठोस कमाई कर अपनी मजबूत नींव बना ली। दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई जहां 2.25 करोड़ तक सीमित रही, वहीं शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ कमाकर अपना कुल आंकड़ा 57.35 करोड़ कर लिया।
यह खबर भी पढ़ें: अरबपति के बेटी की शादी में जेनिफर लोपेज ने पहनी मनीष मल्होत्रा की साड़ी, रॉयल वेडिंग की तस्वीरें वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म का दसवें दिन का कलेक्शन
फिल्म ने दसवें दिन खबर लिखे जाने तक 4.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई अब 61.85 करोड़ पहुंच चुकी है। हालांकि फिल्म की टक्कर एक ओर देशभक्ति से भरपूर ‘120 बहादुर’ और दूसरी ओर कॉमिक फ्रैंचाइजी ‘मस्ती 4’ से हो रही है, फिर भी ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपनी अलग पहचान बनाए रखी है।
फिल्म ने दसवें दिन खबर लिखे जाने तक 4.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई अब 61.85 करोड़ पहुंच चुकी है। हालांकि फिल्म की टक्कर एक ओर देशभक्ति से भरपूर ‘120 बहादुर’ और दूसरी ओर कॉमिक फ्रैंचाइजी ‘मस्ती 4’ से हो रही है, फिर भी ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपनी अलग पहचान बनाए रखी है।
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म की कहानी
निर्देशक अंशुल शर्मा की इस फिल्म में अजय देवगन अपनी उसी सहज कॉमिक टाइमिंग में दिखते हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं। रकुल प्रीत सिंह उनके किरदार के साथ पहले भाग की तरह इस बार भी खूब जचती हैं। वहीं आर. माधवन की एंट्री कहानी में एक नया ट्विस्ट जोड़ती है, जो फिल्म को ताजगी देता है।
निर्देशक अंशुल शर्मा की इस फिल्म में अजय देवगन अपनी उसी सहज कॉमिक टाइमिंग में दिखते हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं। रकुल प्रीत सिंह उनके किरदार के साथ पहले भाग की तरह इस बार भी खूब जचती हैं। वहीं आर. माधवन की एंट्री कहानी में एक नया ट्विस्ट जोड़ती है, जो फिल्म को ताजगी देता है।
विज्ञापन
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : एक्स
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की मौजूदगी इसे और मजेदार बनाती है। गौतमी कपूर और इशिता दत्ता भी अपने किरदारों के साथ कहानी की गति बनाए रखती हैं। लव रंजन और तरुण जैन द्वारा लिखित कहानी पहले भाग के बाद की स्थितियों से आगे बढ़ती है, जहां अब रिश्ता दूसरी तरफ यानी रकुल प्रीत के परिवार से जुड़ता है और यहीं से कॉमिक परिस्थितियों की झड़ी लग जाती है।
फिल्म में मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की मौजूदगी इसे और मजेदार बनाती है। गौतमी कपूर और इशिता दत्ता भी अपने किरदारों के साथ कहानी की गति बनाए रखती हैं। लव रंजन और तरुण जैन द्वारा लिखित कहानी पहले भाग के बाद की स्थितियों से आगे बढ़ती है, जहां अब रिश्ता दूसरी तरफ यानी रकुल प्रीत के परिवार से जुड़ता है और यहीं से कॉमिक परिस्थितियों की झड़ी लग जाती है।