अमेरिकी फैशन मॉडल और टेलीविजन आर्टिस्ट गिगी हदीद ने आज सोशल मीडिया हैंडस पर अपनी एक खास तस्वीर से अपने और ब्रैडली कूपर के साथ अपने रिश्ते से पर्दा उठा दिया है। इस तस्वीर से उन्होंने अपना रिश्ता आधिकारिक बना दिया है। उन्होंने आज सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन की कई तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन उनके फैंस की निगाहें उनकी एक खास तस्वीर पर टिकी।
{"_id":"68172e26c5e7a4b042083d29","slug":"gigi-hadid-share-lip-lock-romantic-photo-with-bradley-cooper-on-instagram-relantionship-official-post-2025-05-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gigi Hadid: गिगी हदीद ने ब्रैडली कूपर के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, शेयर की लिप-लॉक करते हुए तस्वीर","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Gigi Hadid: गिगी हदीद ने ब्रैडली कूपर के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, शेयर की लिप-लॉक करते हुए तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 04 May 2025 02:46 PM IST
सार
Gigi Hadid Bradley Cooper Lip Lock: गिगी हदीद और ब्रैडली कूपर ने सितारों से सजी जन्मदिन पार्टी में एक दूसरे को लिप लॉक किया। इसके साथ ही गिगी ने सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है।
विज्ञापन

गिगी हदीद ने ब्रैडली कूपर के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, शेयर की जन्मदिन की तस्वीरें
- फोटो : इंस्टाग्राम@gigihadid

Trending Videos

ब्रैडली कूपर के साथ लिप लॉक करते नजर आईं गिगी
- फोटो : इंस्टाग्राम@gigihadid
गिगी हदीद का जन्मदिन 23 अप्रैल को होता है, लेकिन उन्होंने आज इंस्टाग्राम पर अपने 30वें जन्मदिन की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कई सेलेब्स नजर आए। साथ ही इन तस्वीरों के साथ एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें गिगी और ब्रैडली एक-दूजे को किस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर से उनका रिश्ता साफ हो गया है कि वाकई में दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

हाल ही में गिगी ने मनाया अपना 30वां जन्मदिन
- फोटो : इंस्टाग्राम@gigihadid
गिगी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने 30वें बर्थ डे की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'मैं 30 की होने पर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। मैं हर उतार-चढ़ाव के लिए बहुत लकी महसूस करती हूं- उन सभी सबक और गिफ्ट्स के लिए, जो लोगों ने मुझे दिए हैं। यह सब महसूस करने के लिए! मैं कुछ सबसे अविश्वसनीय इंसानों की दोस्त, साथी, बहन, बेटी, सहकर्मी होने के लिए बहुत लकी हूं।'

गिगी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं दिलचस्प तस्वीरें
- फोटो : इंस्टाग्राम@gigihadid
आगे गिगी ने अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, '' हर दिन और पिछले हफ्ते मेरे जन्मदिन पर दुनिया भर में आप सभी से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत लकी हूं। मैंने जश्न मनाने का सबसे अच्छा समय बिताया और इतना प्यार महसूस करना एक आशीर्वाद है। मैं एक नए दशक की शुरुआत करने के लिए आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं।'' आगे गिगी ने अपने फोटोग्राफर बेन रॉसर का शुक्रिया भी अदा किया। गिगी ने बेन के लिए लिखा, इसे इतनी खूबसूरती से कैद करने के लिए धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें: Vishwambhara: तृषा के जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज, विश्वम्भरा के निर्माताओं ने रोल के नाम से उठाया पर्दा
यह भी पढ़ें: Vishwambhara: तृषा के जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज, विश्वम्भरा के निर्माताओं ने रोल के नाम से उठाया पर्दा
विज्ञापन

गिगी ने इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल नोट
- फोटो : इंस्टाग्राम@gigihadid
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिगी और ब्रैडली की जोड़ी को पहली बार अक्टूबर 2023 में एक साथ देखा गया था। हाल ही में गिगी की उंगली में सोने की अंगूठी देखकर सगाई की अफवाहें उड़ीं। गिगी ने वोग को बताया कि वे एक दोस्त की बेटी के जन्मदिन पर मिले और तुरंत करीब आ गए। उन्होंने ब्रैडली के साथ अपने रिश्ते को रोमांटिक और परिपक्व बताया, जिसमें दोनों एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। गिगी ने कहा कि वह ब्रैडली की सोचने की क्षमता की कद्र करती हैं और उनके साथ खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने किस फिल्म के लिए किया मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन, ट्रेनर लॉयड स्टीवंस ने शेयर की तस्वीर
यह भी पढ़ें: Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने किस फिल्म के लिए किया मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन, ट्रेनर लॉयड स्टीवंस ने शेयर की तस्वीर