सब्सक्राइब करें

Box Office: ‘वेनम लेट देयर बी कारनेज’ को अमेरिका में मिली शानदार ओपनिंग, अब भारत की बारी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: अपूर्वा राय Updated Mon, 04 Oct 2021 04:16 PM IST
विज्ञापन
venom let there be carnage Record set Box Office With Record 90M Opening
फिल्मों के पोस्टर - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
loader
हिंदी सिनेमा में ऐसा किस फिल्म से शुरू होगा, ये तो देखना अभी बाकी है लेकिन मेगा बजट हॉलीवुड सिनेमा महामारी के अपने पुराने दौर में लौट आया है। जल्दी ही भारत में रिलीज होने वाली फिल्म ‘वेनम: लेट देयर बी कारनेज’ ने न सिर्फ महामारी के दौर में रिलीज हुई सारी फिल्मों की ओपनिंग का रिकॉर्ड अमेरिका में तोड़ दिया है बल्कि इसने इस सीरीज की पहली फिल्म से भी ज्यादा कमाई बॉक्स ऑफिस पर दर्ज कर ली है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाइ’ का धमाल दुनिया भर में जारी है और इस बीच खबर ये भी है कि मार्वेल स्टूडियोज की फिल्म ‘शांग ची: द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ ने दुनिया भर में 500 मिलियन डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
Trending Videos
venom let there be carnage Record set Box Office With Record 90M Opening
फिल्म ‘शांग ची एंड द लेजेंड ऑफ टेन रिंग्स’ का एक दृश्य। - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले देश भर के सिनेमाघरों में मुंबई के सितारों के सिनेमा का हाल फिल्म ‘बेलबॉटम’ से लेकर ‘थलाइवी’ तक बेहाल ही रहा है। इस दौरान महाराष्ट्र के सिनेमाघर बंद रहने का भी फिल्मकारों के पास बहाना रहा लेकिन 22 अक्तूबर के बाद यहां के सिनेमाघर भी खुलने जा रहे हैं और तब पहला बड़ा इम्तिहान एक बार फिर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ही होगा। ‘सूर्यवंशी’ के साथ ही मार्वेल स्टूडियोज की अगली फिल्म ‘इटर्नल्स’ भी भारत में रिलीज हो रही है। मार्वेल की पिछली फिल्म ‘शांग ची: द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ ने अकेले भारत में करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दुनिया भर मे ये फिल्म सुपरहिट हो चुकी है। इसने अब तक 500 मिलियन डॉलर से ऊपर की कमाई कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
venom let there be carnage Record set Box Office With Record 90M Opening
No Time To Die - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
‘शांग ची: द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ के बाद रिलीज हुई ‘नो टाइम टू डाइ’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। फिल्म अमेरिका में इस हफ्ते रिलीज होने वाली है और उससे पहले ही ये फिल्म ओवरसीज मार्केट में करीब 120 मिलियन डॉलर कमा चुकी है। फिल्म ने इन इलाकों में जेम्स बॉड की हिट फिल्म ‘स्काईफाल’ जितना ही कारोबार कर लिया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रिलीज हुई फिल्मों में 90 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेकर ‘वेनम: लेट देयर बी कारनेज’ ने इस दौरान रिलीज हुई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
venom let there be carnage Record set Box Office With Record 90M Opening
वेनम: लेट देयर बी कारनेज - फोटो : अमर उजाला मुंबई
जानकारी के मुताबिक ‘वेनम: लेट देयर बी कारनेज’ की ओपनिंग 90 मिलियन डॉलर की रही और ये इससे पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा है। इसके पहले मार्वेल स्टूडियोज की ‘ब्लैक विडो’ को 80 मिलियन डॉलर, ‘शांग ची: द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ को 75 मिलियन डॉलर और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’को 70 मिलियन डॉलर की ओपनिंग अमेरिका में मिली थी। ‘वेनम: लेट देयर बी कारनेज’ की पहले दिन की 90 मिलियन डॉलर क ओपनिंग ट्रेड विशेषज्ञों के अनुमानों से कहीं ज्यादा है। उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 से 45 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेगी।
विज्ञापन
venom let there be carnage Record set Box Office With Record 90M Opening
इटर्नल्स - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
बहुत बड़े बजट की इन लार्जर दैन लाइफ फिल्मों की कामयाबी से एक बात ये भी साबित हुई है कि फिल्म दर्शक अब सिनेमाघरों में खुलकर आने को तैयार हैं बशर्ते फिल्म उनकी उम्मीदों के मुताबिक हो।भारत में हॉलीवुड फिल्मों को मिल रही कामयाबी का ही असर है कि आने वाले महीनों में अब इन विदेशी फिल्मों की भारत में लाइन लग गई है। 5 नवंबर को ‘इटर्नल्स’ के बाद क्रिसमस पर ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ भी लाइन में लगी है और इन दोनों फिल्मों को लेकर भारतीय भाषाओं में हॉलीवुड फिल्में देखने वाले भी अभी से काफी उत्साहित हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed