आलिया भट्ट की हालिया रिलीज ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में काफी संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म काफी विवादों में भी रही। कई मौकों पर फिल्म को विवादों से फायदा हो जाता है, लेकिन इस फिल्म को शुरू से ही दर्शकों का प्यार नहीं मिला है। फिल्म निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म की कहानी को उनकी फिल्म सावी से चुराने का आरोप लगााया था। फिल्म दशहरा पर रिलीज होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ओपनिंग डे पर इसने महज चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया, जो आलिया भट्ट की फिल्मों के साथ अमूमन नहीं होता है।
Jigra Box Office Collection Day 10: दूसरे रविवार को भी 'जिगरा' की कम नहीं हुईं मुश्किलें, महज इतनी रही कमाई
फेस्टिव वीकेंड पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म का इतना बुरा प्रदर्शन सभी के लिए काफी हैरानी भरा था। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा सुधार देखा गया। फिल्म ने दूसरे दिन छह करोड़ 55 लाख रुपये का कारोबार किया। लेकिन फिर तीसरे दिन फिर से इसका कलेक्शन गिर कर 5.5 करोड़ रुपये हो गया। पहले तीन दिनों में आलिया की फिल्मों की ये सबसे कम कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई। पहले तीन दिनों में सबसे कम कमाई करने वाली आलिया की फिल्म हाइवे है, जिसने महज 13.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म के प्रदर्शन में चौथे दिन भी कोई सुधार नहीं आया। चौथे दिन फिल्म की कमाई में 70 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज एक करोड़ 65 लाख की कमाए। वहीं, पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए,तो इसने 1.6 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की बॉक्स ऑफिस असफलता को लेकर भी आलिया और फिल्म निर्देशक वसन बाला को भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ट्रोलिंग से नाराज हो कर वसन बाला ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट ही कर दिया है।
Kriti- Pulkit: कृति खरबंदा ने शादी के बाद मनाया पहला करवा चौथ, चांद का दीदार कर पुलकित के साथ दिए रोमांटिक पोज
Indira Tiwari: श्रीलंका की इस फिल्म में इंदिरा को मिला बड़ा मौका, कान फिल्म फेस्टिवल जाएगी विमुक्ति की फिल्म
Salman Khan-Lawrence Bishnoi: सोमी अली ने कबूला- सलमान नहीं जानते थे कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है