सब्सक्राइब करें

Kriti-Pulkit: कृति खरबंदा ने शादी के बाद मनाया पहला करवा चौथ, चांद का दीदार कर पुलकित के साथ दिए रोमांटिक पोज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sun, 20 Oct 2024 10:27 PM IST
विज्ञापन
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat celebrate first karwa Chauth 2024 after marriage shares romantic pics with moon
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट - फोटो : इंस्टाग्राम: @kriti.kharbanda

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के लिए आज का दिन बेहद खास और खुशियों से भरा है। कृति और पुलकित इस साल अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं। इस त्योहार की तैयारी अभिनेत्री ने काफी पहले ही शुरू कर दी थी, क्योंकि यह उनका पहला करवा चौथ है। करवा चौथ का चांद देखने के बाद तुरंत ही कृति और पुलकित ने अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कीं।

Trending Videos
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat celebrate first karwa Chauth 2024 after marriage shares romantic pics with moon
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट - फोटो : इंस्टाग्राम: @kriti.kharbanda

त्योहार मनाने के बाद कृति और पुलकित एक दूजे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आए। साझा की गईं तस्वीरों में कृति और पुलकित का खास अंदाज देखने को मिल रहा है। करवा चौथ के मौके पर कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मैचिंग कपड़े पहने। एक ओर कृति ने गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी पहनी। इस लुक में कृति बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं दूसरी ओर पुलकित ने सफेद और क्रीम कलर की शेरवानी पहनी, जिसमें वे बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat celebrate first karwa Chauth 2024 after marriage shares romantic pics with moon
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट - फोटो : इंस्टाग्राम: @kriti.kharbanda

चांद का दीदार करने के बाद कृति और पुलकित एक दूजे के साथ रोमांस करते नजर आए। तस्वीरों में उन्होंने इसकी झलक भी साझा की है। एक तस्वीर में कृति पुलकित की बाहों में हैं और उनकी और देखते हुए पोज दे रही हैं। दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कृति ने बेहद पारंपरिक लुक अपनाया। उन्होंने डार्क मेकअप करते हुए हैवी ज्वेलरी सेट भी पहने। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांग में पुलकित के नाम का सिंदूर भी भरा।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)


Kriti Kharbanda Pulkit Samrat celebrate first karwa Chauth 2024 after marriage shares romantic pics with moon
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट - फोटो : इंस्टाग्राम: @kriti.kharbanda

पूजा से पहले पुलकित अपनी पत्नी कृति के ब्लाउज को ठीक करते नजर आए। तस्वीर में कृति सामने देख रही हैं तो वहीं पुलकित मुस्कुराते हुए प्यार से कृति के ब्लाउज की डोरी बांध रहे हैं। इसके साथ ही कृति ने अपने हाथ पर लगी मेहंदी भी फ्लॉन्ट की। पुलकित ने कृति का हाथ था में खूब खोज दिए। कृति ने लाल और हरे रंग की सुहाग की निशानियों पर चूड़ियां भी पहनी।
 

विज्ञापन
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat celebrate first karwa Chauth 2024 after marriage shares romantic pics with moon
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट - फोटो : इंस्टाग्राम: @kriti.kharbanda

तस्वीर के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा, जहां तक मुझे याद है, शादी के पहले साल में हर त्यौहार मनाना हर परिवार में एक परंपरा रही है। करवा चौथ उनमें से एक है। हर करवा चौथ पर मैं अपनी मां के पीछे बैठती थी, उन्हें आरती करते हुए देखती थी, चंदा मामा को देखती थी और फिर छन्नी के पार से पापा को देखती थी, तैयार होती थी और मेहंदी लगाती थी। मैं सरगी के लिए भी उठती थी। मुझे यह आकर्षक लगा। ये सब अपने मन में सोचते हुए कि मुझे ये चाहिए, मेरे लिए तो आज मैं अपनी बकेट लिस्ट से एक और चीज पर निशान लगाती हूं। मैं 10 साल का थी और शर्मा रही थी। अब वह सबसे ऊपर है। सही व्यक्ति से शादी करना भी मेरी बकेट लिस्ट में था और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, यह शानदार चल रहा है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed