बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के लिए आज का दिन बेहद खास और खुशियों से भरा है। कृति और पुलकित इस साल अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं। इस त्योहार की तैयारी अभिनेत्री ने काफी पहले ही शुरू कर दी थी, क्योंकि यह उनका पहला करवा चौथ है। करवा चौथ का चांद देखने के बाद तुरंत ही कृति और पुलकित ने अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कीं।
Kriti-Pulkit: कृति खरबंदा ने शादी के बाद मनाया पहला करवा चौथ, चांद का दीदार कर पुलकित के साथ दिए रोमांटिक पोज
त्योहार मनाने के बाद कृति और पुलकित एक दूजे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आए। साझा की गईं तस्वीरों में कृति और पुलकित का खास अंदाज देखने को मिल रहा है। करवा चौथ के मौके पर कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मैचिंग कपड़े पहने। एक ओर कृति ने गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी पहनी। इस लुक में कृति बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं दूसरी ओर पुलकित ने सफेद और क्रीम कलर की शेरवानी पहनी, जिसमें वे बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे।
चांद का दीदार करने के बाद कृति और पुलकित एक दूजे के साथ रोमांस करते नजर आए। तस्वीरों में उन्होंने इसकी झलक भी साझा की है। एक तस्वीर में कृति पुलकित की बाहों में हैं और उनकी और देखते हुए पोज दे रही हैं। दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कृति ने बेहद पारंपरिक लुक अपनाया। उन्होंने डार्क मेकअप करते हुए हैवी ज्वेलरी सेट भी पहने। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांग में पुलकित के नाम का सिंदूर भी भरा।
A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)
पूजा से पहले पुलकित अपनी पत्नी कृति के ब्लाउज को ठीक करते नजर आए। तस्वीर में कृति सामने देख रही हैं तो वहीं पुलकित मुस्कुराते हुए प्यार से कृति के ब्लाउज की डोरी बांध रहे हैं। इसके साथ ही कृति ने अपने हाथ पर लगी मेहंदी भी फ्लॉन्ट की। पुलकित ने कृति का हाथ था में खूब खोज दिए। कृति ने लाल और हरे रंग की सुहाग की निशानियों पर चूड़ियां भी पहनी।
तस्वीर के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा, जहां तक मुझे याद है, शादी के पहले साल में हर त्यौहार मनाना हर परिवार में एक परंपरा रही है। करवा चौथ उनमें से एक है। हर करवा चौथ पर मैं अपनी मां के पीछे बैठती थी, उन्हें आरती करते हुए देखती थी, चंदा मामा को देखती थी और फिर छन्नी के पार से पापा को देखती थी, तैयार होती थी और मेहंदी लगाती थी। मैं सरगी के लिए भी उठती थी। मुझे यह आकर्षक लगा। ये सब अपने मन में सोचते हुए कि मुझे ये चाहिए, मेरे लिए तो आज मैं अपनी बकेट लिस्ट से एक और चीज पर निशान लगाती हूं। मैं 10 साल का थी और शर्मा रही थी। अब वह सबसे ऊपर है। सही व्यक्ति से शादी करना भी मेरी बकेट लिस्ट में था और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, यह शानदार चल रहा है।