{"_id":"66c72b30179b25ff890ef8af","slug":"katrina-kaif-giving-her-best-on-entrepreneurship-as-well-as-acting-said-it-is-difficult-to-balance-both-2024-08-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: 'बिजनेस में पहचान बनाने के लिए विक्की ने किया सपोर्ट', कटरीना ने बांधे पति की तारीफों के पुल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katrina Kaif: 'बिजनेस में पहचान बनाने के लिए विक्की ने किया सपोर्ट', कटरीना ने बांधे पति की तारीफों के पुल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Thu, 22 Aug 2024 05:42 PM IST
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्मों में अपने अभिनय के लिए तो मशहूर हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वह एक उद्यमी भी हैं? दरअसल, अभिनेत्री एक मेकअप ब्रांड की मालकिन हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने खुलासा किया कि अभिनय और उद्यमिता के बीच संतुलन बनाना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने अपने पैशन के बारे में बात की और बताया कि वह कैसे अपने काम को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं।
Trending Videos
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लगता है कि महिलाओं को अपनी ताकत को समझना जरूरी है। अभिनेत्री के अनुसार केवल मेकअप आत्मविश्वास को बढ़ावा नहीं देता। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि एक मॉडल और अभिनेत्री होने पर कई बार उन्हें इस तरह के अनुभवों से गुजरना पड़ा है, जिसके चलते उन्हें प्रेरणा मिली कि वह एक ऐसा ग्रुप बनाएं, जो खुद को वैसे ही स्वीकार करें जैसे वो हैं।
फिल्मों में डबल रोल का धमाका कर चुके हैं ये साउथ सितारे
फिल्मों में डबल रोल का धमाका कर चुके हैं ये साउथ सितारे
विज्ञापन
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
आपको बता दें कि अभिनेत्री उद्यमी फाल्गुनी नायर के साथ ब्यूटी ब्रांड की मालकिन हैं। कैटरीना ने खुलासा किया कि उनके पति, अभिनेता विक्की कौशल कभी-कभी उन्हें अपना फोन डाइनिंग टेबल से दूर रखने के लिए कहते हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘एक अभिनेता और एक उद्यमी के रूप में अपने करियर को संतुलित करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद है, लेकिन साथ ही यह समय भी मांगता है। कई बार मेरे पति (विक्की कौशल) मुझे डिनर टेबल पर फोन रखने के लिए कहते हैं, लेकिन मुझे अक्सर महत्वपूर्ण काम करना होता है। वह समझते हैं कि यह समर्पण अत्यधिक जुनून से आता है।’
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
विक्की कौशल कैटरीना के इस सफर में उनका बड़ा सहारा रहे हैं। वह अक्सर उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं। वहीं, दूसरी ओर, विक्की कौशल को आखिरी बार रोमांटिक-कॉमेडी ‘बैड न्यूज’ में देखा गया था। अब वह अपनी आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'छावा' में नजर आएंगे, जिसका टीजर हाल ही में जारी हुआ है।
'सभी को जेल में डाल दो', फिल्म के प्रमोशन में कंगना ने किससे कही ये बात?
'सभी को जेल में डाल दो', फिल्म के प्रमोशन में कंगना ने किससे कही ये बात?