{"_id":"6896b515ee8ef5fe160b0ec8","slug":"national-book-lovers-day-special-bollywood-movies-based-on-famous-books-2-states-devdas-pinjar-3-idiots-2025-08-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"National Book Lovers Day: 'उमराव जान' से लेकर 'मोहल्ला अस्सी' तक, मशहूर किताबों पर आधारित हैं बॉलीवुड फिल्में","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
National Book Lovers Day: 'उमराव जान' से लेकर 'मोहल्ला अस्सी' तक, मशहूर किताबों पर आधारित हैं बॉलीवुड फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 09 Aug 2025 08:10 AM IST
सार
National Book Lovers Day Special: बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्में किताबों पर आधारित हैं। नेशनल बुक लवर्स डे के मौके पर आइए इनके बारे में जानते हैं।
विज्ञापन
उमराव जान, काशी का अस्सी
- फोटो : सोशल मीडिया
हर साल नौ अगस्त को नेशनल बुक लवर्स डे मनाया जाता है। इसको मनाने का मकसद किताब के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना है और इसकी अहमियत को समझना है। किताबें हमें बेहतर इंसान बनाती हैं। बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो मशहूर किताबों पर बनीं हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
Trending Videos
फिल्म '2 स्टेट्स'
- फोटो : यूट्यूब @BalajiMotionPictures
2 स्टेट्स
चेतन भगत की मशहूर किताब '2 स्टेट्स' पर इसी नाम से फिल्म बनी है। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में दो अलग-अलग राज्यों के लोगों के बीच प्यार दिखाया गया है। दोनों की संस्कृति अलग हैं इसलिए दोनों के परिवारों में टकराव होता है। फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने अहम किरदार निभाया है।
चेतन भगत की मशहूर किताब '2 स्टेट्स' पर इसी नाम से फिल्म बनी है। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में दो अलग-अलग राज्यों के लोगों के बीच प्यार दिखाया गया है। दोनों की संस्कृति अलग हैं इसलिए दोनों के परिवारों में टकराव होता है। फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने अहम किरदार निभाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ला अस्सी
- फोटो : सोशल मीडिया
मोहल्ला अस्सी
काशी नाथ सिंह की किताब 'काशी का अस्सी' बहुत मशहूर है। इसी पर फिल्म बनी है 'मोहल्ला अस्सी (2018)'। इसमें सनी देओल ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में काशी के घाटों और यहां की बदलती हुई संस्कृति और परंपरा के बारे में दिखाया गया है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: Swara Bhasker: पति को छपरी कहे जाने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब
काशी नाथ सिंह की किताब 'काशी का अस्सी' बहुत मशहूर है। इसी पर फिल्म बनी है 'मोहल्ला अस्सी (2018)'। इसमें सनी देओल ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में काशी के घाटों और यहां की बदलती हुई संस्कृति और परंपरा के बारे में दिखाया गया है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: Swara Bhasker: पति को छपरी कहे जाने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, ट्रोलर को दिया मुंहतोड़ जवाब
उमराव जान
- फोटो : एक्स
उमराव जान
मिर्जा हादी रुसवा की किताब 'उमराव जान' काफी मशहूर है। इस किताब पर भी दो फिल्में बनी हैं। साल 2006 में बनी 'उमराव जान' काफी मशहूर है। इसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अहम किरदार अदा किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला को वेश्यालय में बेच दिया जाता है। इसके बाद वह बहुत अच्छी कवियित्री और वेश्या बन जाती है।
मिर्जा हादी रुसवा की किताब 'उमराव जान' काफी मशहूर है। इस किताब पर भी दो फिल्में बनी हैं। साल 2006 में बनी 'उमराव जान' काफी मशहूर है। इसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अहम किरदार अदा किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला को वेश्यालय में बेच दिया जाता है। इसके बाद वह बहुत अच्छी कवियित्री और वेश्या बन जाती है।
विज्ञापन
पिंजर
- फोटो : एक्स
पिंजर
मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम की किताब 'पिंजर' काफी लोकप्रिय है। इस किताब पर इसी नाम से 2003 में फिल्म बनी। इसमें उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में एक लड़की पूरो की कहानी दिखाई गई है जिसका दूसरे समुदाय का व्यक्ति अपहरण कर लेता है। पूरो जब भागकर अपने घर जाती है तो उसके माता पिता उसे अशुद्ध मानकर उसे घर से भगा देते हैं।
मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम की किताब 'पिंजर' काफी लोकप्रिय है। इस किताब पर इसी नाम से 2003 में फिल्म बनी। इसमें उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में एक लड़की पूरो की कहानी दिखाई गई है जिसका दूसरे समुदाय का व्यक्ति अपहरण कर लेता है। पूरो जब भागकर अपने घर जाती है तो उसके माता पिता उसे अशुद्ध मानकर उसे घर से भगा देते हैं।