{"_id":"672a3e6b6037d0213003efd2","slug":"prabhas-increased-his-fees-tremendously-pre-independence-based-movie-fauji-budget-reached-400-crore-2024-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fauji: प्रभास ने अपनी फीस में किया जबर्दस्त इजाफा, आजादी के पहले की इस फिल्म का बजट पहुंचा 400 करोड़","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Fauji: प्रभास ने अपनी फीस में किया जबर्दस्त इजाफा, आजादी के पहले की इस फिल्म का बजट पहुंचा 400 करोड़
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Tue, 05 Nov 2024 09:20 PM IST
सार
Fauji: ‘कल्कि 2898 एडी’ अभिनेता प्रभास ने अपनी फीस में जबर्दस्त इजाफा किया है। वह इस समय फिल्म ‘फौजी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट 400 पहुंच चुका है।
विज्ञापन
प्रभास
- फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas
पैन-इंडियन स्टार प्रभास की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ रही है, वह अपनी फीस भी बढ़ा रहे हैं। प्रभास अब सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक स्टार के तौर पर पहचाने जाने लगे हैं। देशभर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। शायद यही वजह है कि प्रभास अपनी फिल्मों की फीस में भी इजाफा कर रहे हैं।
Trending Videos
प्रभास
- फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas
‘फौजी’ में सैनिक की भूमिका अदा कर रहें प्रभास
अभिनेता लगातार बड़े बजट की फिल्में साइन कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित फौजी की शूटिंग शुरू की है। यह फिल्म से पहले के युग पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं। हनु अपने काव्यात्मक वर्णन के लिए जाने जाते हैं और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता सेट के माध्यम से इतिहास रचने को तैयार हैं।
Manisha Koirala: जब मनीषा कोइराला को लगा कि वह मरने वाली हैं, सुनाई दिल झकझोर देने वाली दास्तां
अभिनेता लगातार बड़े बजट की फिल्में साइन कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित फौजी की शूटिंग शुरू की है। यह फिल्म से पहले के युग पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं। हनु अपने काव्यात्मक वर्णन के लिए जाने जाते हैं और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता सेट के माध्यम से इतिहास रचने को तैयार हैं।
Manisha Koirala: जब मनीषा कोइराला को लगा कि वह मरने वाली हैं, सुनाई दिल झकझोर देने वाली दास्तां
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभास
- फोटो : इंस्टाग्राम @actorprabhas
फिल्म का बजट पहुंचा चार सौ करोड़
फिल्म ‘फौजी’ 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनी है। निर्माताओं को यह कॉन्सेप्ट पसंद आया और उन्होंने फिल्म पर बड़ा निवेश करने का फैसला किया। हालांकि, प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह फिल्म भी 400 करोड़ रुपये कमा सकती है। प्रभास ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है और कुल मिलाकर फिल्म की लागत 400 करोड़ रुपये है।
फिल्म ‘फौजी’ 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनी है। निर्माताओं को यह कॉन्सेप्ट पसंद आया और उन्होंने फिल्म पर बड़ा निवेश करने का फैसला किया। हालांकि, प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह फिल्म भी 400 करोड़ रुपये कमा सकती है। प्रभास ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है और कुल मिलाकर फिल्म की लागत 400 करोड़ रुपये है।
प्रभास-सालार 2
- फोटो : इंस्टाग्राम
इमानवी होंगी लीड एक्ट्रेस
प्रभास के अलावा फिल्म में इमानवी लीड एक्ट्रेस हैं और इसका नवीनतम शेड्यूल हैदराबाद में शूट हो रहा है। फिल्म में विशाल चंद्रशेखर को संगीत और बैकग्राउंड स्कोर के लिए शामिल किया गया है। ‘मैथ्री मूवी मेकर्स’ इसके निर्माता हैं।
प्रभास के अलावा फिल्म में इमानवी लीड एक्ट्रेस हैं और इसका नवीनतम शेड्यूल हैदराबाद में शूट हो रहा है। फिल्म में विशाल चंद्रशेखर को संगीत और बैकग्राउंड स्कोर के लिए शामिल किया गया है। ‘मैथ्री मूवी मेकर्स’ इसके निर्माता हैं।
विज्ञापन
प्रभास
- फोटो : इंस्टाग्राम
प्रभास का वर्क फ्रंट
प्रभास को आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था। उनके आगामी कार्यों की बात की जाए तो वह मारुति की ‘राजा साब’ की भी शूटिंग कर रहे हैं और फिल्म को 2025 की गर्मियों में रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है।
IFFI: आईएफएफआई 2024 में शिरकत करेंगे रणबीर कपूर, दादा राज कपूर की विरासत पर करेंगे विस्तार से चर्चा
प्रभास को आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखा गया था। उनके आगामी कार्यों की बात की जाए तो वह मारुति की ‘राजा साब’ की भी शूटिंग कर रहे हैं और फिल्म को 2025 की गर्मियों में रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है।
IFFI: आईएफएफआई 2024 में शिरकत करेंगे रणबीर कपूर, दादा राज कपूर की विरासत पर करेंगे विस्तार से चर्चा