साउथ सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के दस दिन बाद भी इस फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुरुआती नौ दिनों में ही फिल्म ने भारत में 235 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया था और अब दसवें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
{"_id":"68a9e733777e51db320a0d6e","slug":"rajinikanth-movie-coolie-box-office-collection-report-day-10-shruti-haasan-aamir-khan-2025-08-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Coolie Collection: दसवें दिन फिल्म की कमाई में उछाल, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘सैयारा’ से अब कितना पीछे?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Coolie Collection: दसवें दिन फिल्म की कमाई में उछाल, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘सैयारा’ से अब कितना पीछे?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 23 Aug 2025 09:37 PM IST
सार
Coolie Box Office Collection Report Day 10: तमिल सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत की फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। अब फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है, चलिए जानते हैं।
विज्ञापन
कुली
- फोटो : एक्स
Trending Videos
कुली
- फोटो : सोशल मीडिया
दसवें दिन की कमाई
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ ने अपने दसवें दिन यानी दूसरे शनिवार को सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 6.84 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब 242.34 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि पहले वीकेंड की तुलना में कलेक्शन में गिरावट आई है, लेकिन यह फिल्म अब भी पब्लिक को सिनेमाघरों तक खींच रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Coolie Movie Review: रजनीकांत के 50 साल पूरे होने का जश्न है ‘कुली’, कहानी थाेड़ी पेचीदा पर फिल्म फुल एंटरटेनर
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ ने अपने दसवें दिन यानी दूसरे शनिवार को सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 6.84 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब 242.34 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि पहले वीकेंड की तुलना में कलेक्शन में गिरावट आई है, लेकिन यह फिल्म अब भी पब्लिक को सिनेमाघरों तक खींच रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Coolie Movie Review: रजनीकांत के 50 साल पूरे होने का जश्न है ‘कुली’, कहानी थाेड़ी पेचीदा पर फिल्म फुल एंटरटेनर
विज्ञापन
विज्ञापन
कुली
- फोटो : एक्स
अब तक का भारत में सफर
रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म ने 54.75 करोड़ और 39.5 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ रुपये के आसपास रहा। हालांकि वीकडेज में इसकी रफ्तार धीमी पड़ी और पांचवे दिन कलेक्शन 12 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बाद धीरे-धीरे गिरावट जारी रही, लेकिन फिर भी पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 229.65 करोड़ रुपये रहा, जो रजनीकांत की स्टार पावर को साबित करता है।
रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म ने 54.75 करोड़ और 39.5 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ रुपये के आसपास रहा। हालांकि वीकडेज में इसकी रफ्तार धीमी पड़ी और पांचवे दिन कलेक्शन 12 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बाद धीरे-धीरे गिरावट जारी रही, लेकिन फिर भी पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 229.65 करोड़ रुपये रहा, जो रजनीकांत की स्टार पावर को साबित करता है।
कुली
- फोटो : सोशल मीडिया
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘सैयारा’ को चुनौती
भारत ही नहीं, विदेशों में भी ‘कुली’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 450 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की ग्लोबल कमाई की लिस्ट में यह फिल्म फिलहाल तीसरे नंबर पर है। इससे आगे केवल ‘सैयारा’ और एक अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म है। ‘सैयारा’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 563.11 करोड़ रुपये है। यानी अगर ‘कुली’ कुछ और दिनों तक इसी रफ्तार से कारोबार करती रही, तो यह आसानी से ‘सैयारा’ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।
भारत ही नहीं, विदेशों में भी ‘कुली’ ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 450 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की ग्लोबल कमाई की लिस्ट में यह फिल्म फिलहाल तीसरे नंबर पर है। इससे आगे केवल ‘सैयारा’ और एक अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म है। ‘सैयारा’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 563.11 करोड़ रुपये है। यानी अगर ‘कुली’ कुछ और दिनों तक इसी रफ्तार से कारोबार करती रही, तो यह आसानी से ‘सैयारा’ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।
विज्ञापन
रजनीकांत की फिल्म 'कुली'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘कुली’ में रजनीकांत ने ‘देवा’ नाम के शख्स का किरदार निभाया है, जो सोने की तस्करी करता है, लेकिन अपने सिद्धांतों और इमानदारी के लिए जाना जाता है। फिल्म में उसके जीवन के उतार-चढ़ाव और बदलाव को दिखाया गया है। इस किरदार में रजनीकांत ने अपने अंदाज़ से ऐसा जादू बिखेरा है कि दर्शक पूरी तरह जुड़ जाते हैं।
फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र और आमिर खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। ये सभी गैंगस्टर के किरदारों में दिखे हैं, जबकि श्रुति हासन ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। निर्देशन का जिम्मा लोकेशन कनगराज ने संभाला है, जिन्होंने फिल्म में एक्शन और ड्रामा का ऐसा तड़का लगाया है कि दर्शक सीट से हिल नहीं पाते।
‘कुली’ में रजनीकांत ने ‘देवा’ नाम के शख्स का किरदार निभाया है, जो सोने की तस्करी करता है, लेकिन अपने सिद्धांतों और इमानदारी के लिए जाना जाता है। फिल्म में उसके जीवन के उतार-चढ़ाव और बदलाव को दिखाया गया है। इस किरदार में रजनीकांत ने अपने अंदाज़ से ऐसा जादू बिखेरा है कि दर्शक पूरी तरह जुड़ जाते हैं।
फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र और आमिर खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। ये सभी गैंगस्टर के किरदारों में दिखे हैं, जबकि श्रुति हासन ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। निर्देशन का जिम्मा लोकेशन कनगराज ने संभाला है, जिन्होंने फिल्म में एक्शन और ड्रामा का ऐसा तड़का लगाया है कि दर्शक सीट से हिल नहीं पाते।