{"_id":"66dd74b76c3f397302073bb9","slug":"ranveer-brar-shares-his-experience-of-acting-the-buckingham-murders-said-kareena-kapoor-is-queen-of-industry-2024-09-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ranveer Brar: रणवीर बरार ने अभिनय के अनुभवों को किया साझा, करीना कपूर को बताया इंडस्ट्री का क्वीन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ranveer Brar: रणवीर बरार ने अभिनय के अनुभवों को किया साझा, करीना कपूर को बताया इंडस्ट्री का क्वीन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 08 Sep 2024 03:28 PM IST
विज्ञापन
रणवीर बरार
- फोटो : इंस्टाग्राम @ranveer.brar
करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसकी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। करीना इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, इसके अभिनेता रणवीर बरार ने हाल ही में आगामी फिल्म को लेकर कुछ जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने करीना कपूर खान के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर भी चर्चा की।
Trending Videos
रणवीर बरार
- फोटो : इंस्टाग्राम @ranveer.brar
हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में दलजीत कोहली का किरदार निभा रहे रणवीर ने अपने अभिनय करियर को लेकर अपनी उत्सुकता और घबराहट के बारे में बताया। उन्होंने साझा किया कि उन्हें खलनायक के रूप में टाइपकास्ट होने का डर था, जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह की कई भूमिकाओं को मना कर दिया। हालांकि, अभिनेता को 'मॉडर्न लव मुंबई' से अपनी राह मिली।
Vikas Sethi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अभिनेता विकास सेठी का निधन, सुपरहिट फिल्म में थे करीना के दोस्त
Vikas Sethi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अभिनेता विकास सेठी का निधन, सुपरहिट फिल्म में थे करीना के दोस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
रणवीर बरार
- फोटो : इंस्टाग्राम @ranveer.brar
एएनआई से बातचीत में रणवीर ने कहा, ‘जब मैं मुंबई आया, तो मुझे हमेशा लगता था कि मेरा आना कोई संयोग नहीं है।’ अभिनय में उनका पहला अनुभव इस सीरीज के जरिए हुआ, जिसे उन्होंने अपने पेशे से जुड़ी भूमिका निभाने के कारण सहज पाया। दरअसल, रणवीर पेशे से एक शेफ भी हैं।
रणवीर बरार
- फोटो : इंस्टाग्राम @ranveer.brar
वह अपनी नई परियोजना में अपनी वास्तविक जिंदगी के व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इस बार मैं शेफ की भूमिका नहीं निभा रहा हूं। मुझे अपने से बिल्कुल अलग किरदार निभाने का विचार पसंद आया।’
विज्ञापन
रणवीर बरार
- फोटो : इंस्टाग्राम @ranveer.brar
अभिनेता ने निर्देशक हंसल मेहता की उनके निर्देशन के लिए प्रशंसा की। साथ ही रणवीर ने करीना कपूर खान के साथ काम करने के अनुभवों को भी साझा किया। रणवीर ने करीना के साथ काम करने को शानदार बताया। उन्होंने करीना को इंडस्ट्री की रानी कहा। रणवीर ने बताया कि अभिनेत्री अपने सह-कलाकारों को सहज महसूस कराती हैं।
आरती ने साझा कीं हमसफर दीपक के साथ पहले गणेश चतुर्थी उत्सव की झलकियां
आरती ने साझा कीं हमसफर दीपक के साथ पहले गणेश चतुर्थी उत्सव की झलकियां