सब्सक्राइब करें

Shiva Rajkumar: कैंसर मुक्त होने के बाद शिव राजकुमार ने शेयर किया भावनात्मक वीडियो, फैंस का जताया आभार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Thu, 02 Jan 2025 12:40 AM IST
सार

Shiva Rajkumar: अभिनेता और फिल्म निर्माता शिव राजकुमार अब कैंसर मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए प्रशंसकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया है। 

विज्ञापन
Shiva Rajkumar shared emotional video after surgery and cancer free said do not know how i managed
शिव राजकुमार - फोटो : एक्स: nimmashivarajkumar
अभिनेता और फिल्म निर्माता शिव राजकुमार ने अपने कैंसर के सफल उपचार के बाद फैंस और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने फैंस को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं। कन्नड़ फिल्म उद्योग के पसंदीदा सितारों में से एक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट भावनात्मक वीडियो साझा की है।


अभिनेता ने साझा किया भावनात्मक वीडियो
अभिनेता शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में अपने ठीक होने के अनुभव को प्रशंसकों और परिवार के साथ साझा किया। उन्होंने कहा, "नमस्कार और आपको नववर्ष की शुभकामनाएं।" उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के सफर के बारे में बात करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। अभिनेता ने बताया कि इलाज से पहले वह डरे हुए थे, लेकिन उनके प्रशंसकों, परिवार और चिकित्सा टीम के समर्थन ने उन्हें इससे लड़ने की ताकत दी।
Mufasa Collection Day 13: डबल हुई मुफासा की रफ्तार, जानिए 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कितना कलेक्शन

शिवराजकुमार की कहानी उनकी जुबानी
दक्षिण भारतीय अभिनेता शिवराजकुमार ने वीडियो में बताया, "मैं पहले भी डरा हुआ था, लेकिन प्रशंसकों, रिश्तेदारों, को-स्टार्स और डॉक्टरों, खासकर डॉ. शशिधर जिन्होंने मेरा इलाज किया और नर्सों ने मुझे मजबूत बनाया। मैंने कीमोथेरेपी करवाई और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं कैसे मैनेज कर पाया, लेकिन अंत में, जब मैं मियामी में इलाज के लिए जाने के लिए तैयार हुआ, तब भी मैं डरा हुआ था। हालांकि, मेरे दोस्त, परिवार और प्रियजन मेरे साथ थे।" 

इलाज के दौरान सपोर्ट करने वालों का किया शुक्रिया अदा
अभिनेता ने अपने इलाज के दौरान उनके साथ खड़े रहने वालों का शुक्रिया अदा किया, जिसमें उनकी पत्नी गीता भी शामिल हैं, जो हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहीं। राजकुमार ने कहा, "मेरी चचेरी बहन, पत्नी गीता, प्रशांत, मेरी दोस्त अनु और मधु बंगरप्पा ने मेरा बहुत ख्याल रखा। मियामी कैंसर सेंटर के डॉक्टर और पूरा स्टाफ बेहद सहयोगी था।" दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के बड़े भाई शिवराजकुमार दशकों से कन्नड़ फिल्म उद्योग में एक प्रमुख हस्ती रहे हैं। उनके ठीक होने की खबर से उनके प्रशंसकों में अपार खुशी है, जो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे।
Diljit Dosanjh: प्रधानमंत्री मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, पीएम ने थपथपाई पीठ, सिंगर बोले यादगार पल
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed