जैकी श्रॉफ ने अपने गुरु सुभाष घई को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा- 'सिनेमा के 50 साल...'
Subhash Ghai Birthday: बॉलीवुड के दूसरे शोमैन सुभाष घई ने हाल ही में अपना 81वां जन्मदिन मनाया। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आज अपने निर्देशक के जन्मदिन के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।
विस्तार
'खलनायक,' 'राम लखन,' और 'यादें' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके जैकी श्रॉफ और सुभाष घई की जोड़ी सुपरहिट है। सुभाष घई ने 24 जनवरी को अपना 81वां जन्मदिन मनाया। इस खास अवसर पर जैकी ने अपने पसंदीदा निर्देशक के लिए आज एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर सुभाष घई की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह किसी कार्यक्रम के दौरान अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा, 'सिनेमा के 50 साल।' इसके आगे जैकी ने लिखा, 'मेरे जीवन भर की प्रेरणा, मेरे गुरु और कहानीकार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'
View this post on Instagram
जैकी श्रॉफ और निर्देशक सुभाष घई की एक साथ पहली फिल्म 'हीरो' है, जो 1983 में रिलीज हुई थी। इस सुपरहिट फिल्म से सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ को मुख्य अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि मुख्य भूमिका में थीं। बाद में इन दोनों ने साथ में 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', और 'यादें' जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
अनिल ने 24 जनवरी को एक्स पर एक खास पोस्ट शेयर कर सुभाष को जन्मदिन की बधाई दी है। अनिल ने कुछ तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं और लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं, सुभाष घई साहब।' आगे अनिल ने लिखा, 'सिनेमा के प्रति आपके जुनून, विचार और उदार स्वभाव ने एक अमिट छाप छोड़ी है।'
Happy Birthday, @SubhashGhai1 saab✨
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 24, 2026
Your passion for cinema, clarity of thought, and generosity of spirit have left a lasting impact. Grateful for the lessons, conversations, and memories over the years. Wishing you continued good health, happiness, and success. pic.twitter.com/4ENqGPKr1Z
जैकी की तरह ही अनिल ने भी फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'राम लखन', 'ताल', और 'युवराज' सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं।