{"_id":"6975ff5042f82fc18b083bbe","slug":"vidnyan-mane-claim-he-received-threats-from-underworld-after-palash-muchhal-defamation-case-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मुझे अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवा रहे पलाश..', विज्ञान ने फिर लगाया बड़ा आरोप, बोले- शिकायत वापस लेने का दवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'मुझे अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवा रहे पलाश..', विज्ञान ने फिर लगाया बड़ा आरोप, बोले- शिकायत वापस लेने का दवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Palash Muchhal Defamation Case Row: रविवार को पलाश मुछाल पर चीटिंग, फ्रॉड के आरोप लगाने वाली विज्ञान माने ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें पलाश पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही यह भी बताया है कि उन्हें अब धमकियां मिल रही हैं।
पलाश मुछाल, विज्ञान माने
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
संगीतकार और निर्देशक पलाश मुछाल के खिलाफ स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त विज्ञान माने ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही कई आरोप भी लगाए हैं। इसके बाद पलाश ने विज्ञान माने को 40 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने इस मामले पर बात की और साथ ही बताया कि अब उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।
Trending Videos
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बोले विज्ञान माने?
विज्ञान माने से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पलाश मुछाल के मानहानि नोटिस का जवाब जरूर देंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘पलाश मुच्छल मुझ पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवा रहे हैं। लेकिन मैं आर्थिक धोखाधाड़ी मामले में न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि विज्ञान माने ने यह भी कहा कि उन्हें पलाश मुछाल की तरफ से जान का खतरा है। इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।
पलाश मुछाल
- फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
क्यों चर्चा में है पलाश मुछाल और विज्ञान माने का विवाद?
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सांगली में विज्ञान माने ने पलाश मुछाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विज्ञान माने ने आरोप लगाया था कि पलाश ने उनके साथ 40 लाख की धोखाधड़ी की है। बताते चलें कि विज्ञान माने स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। विज्ञान माने पेशे से फिल्म फाइनेंसर हैं। उनकी मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। यह उस वक्त की बात है, जब पलाश सांगली आए थे। लेकिन बाद में स्मृति और पलाश की शादी टूट गई। विज्ञान का कहना था कि इसके बाद पलाश ने उनसे दूरी बनाई और पैसे वापस नहीं किए।
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सांगली में विज्ञान माने ने पलाश मुछाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विज्ञान माने ने आरोप लगाया था कि पलाश ने उनके साथ 40 लाख की धोखाधड़ी की है। बताते चलें कि विज्ञान माने स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। विज्ञान माने पेशे से फिल्म फाइनेंसर हैं। उनकी मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। यह उस वक्त की बात है, जब पलाश सांगली आए थे। लेकिन बाद में स्मृति और पलाश की शादी टूट गई। विज्ञान का कहना था कि इसके बाद पलाश ने उनसे दूरी बनाई और पैसे वापस नहीं किए।
पलाश मुछाल
- फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
क्या विज्ञान माने ने सच में लगाया था ये गंभीर आरोप?
एक तरफ पलाश पर विज्ञान माने ने पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने पलाश मुछाल पर स्मृति मंधाना को शादी वाले दिन चीट करने का भी आरोप लगाया है। पलाश किसी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे। लेकिन विज्ञान माने ने अमर उजाला को बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वह तो स्मृति की शादी वाले दिन मौजूद ही नहीं थे।
पलाश ने विज्ञान माने पर ठोका मानहानि का मुकदमा
शनिवार को पलाश मुछाल ने विज्ञान माने को मानहानि का नोटिस अपने वकील द्वारा भेजा था। इसकी जानकारी संगीतकार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी दी। पलाश के मानहानि के नोटिस पर विज्ञान माने ने भी जवाब दिया है। अमर उजाला से बातचीत में विज्ञान ने बताया कि उन्हें पलाश ने 10 करोड़ का डिफेमेशन भेजा है। हालांकि उन्हें यकीन है कि इससे उनका कुछ नुकसान नहीं होगा। उस डिफेमेशन कॉपी में पलाश के वकील ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की कॉपी भी साझा की है। आज रविवार को विज्ञान माने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलाश मुछाल के मानहानि नोटिस का जवाब दिया और यह भी कहा कि उन पर शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है, अंडरवर्ल्ड से धमकी वाली बात भी वह बोल रहे हैं।
एक तरफ पलाश पर विज्ञान माने ने पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने पलाश मुछाल पर स्मृति मंधाना को शादी वाले दिन चीट करने का भी आरोप लगाया है। पलाश किसी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे। लेकिन विज्ञान माने ने अमर उजाला को बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वह तो स्मृति की शादी वाले दिन मौजूद ही नहीं थे।
पलाश ने विज्ञान माने पर ठोका मानहानि का मुकदमा
शनिवार को पलाश मुछाल ने विज्ञान माने को मानहानि का नोटिस अपने वकील द्वारा भेजा था। इसकी जानकारी संगीतकार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी दी। पलाश के मानहानि के नोटिस पर विज्ञान माने ने भी जवाब दिया है। अमर उजाला से बातचीत में विज्ञान ने बताया कि उन्हें पलाश ने 10 करोड़ का डिफेमेशन भेजा है। हालांकि उन्हें यकीन है कि इससे उनका कुछ नुकसान नहीं होगा। उस डिफेमेशन कॉपी में पलाश के वकील ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की कॉपी भी साझा की है। आज रविवार को विज्ञान माने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलाश मुछाल के मानहानि नोटिस का जवाब दिया और यह भी कहा कि उन पर शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है, अंडरवर्ल्ड से धमकी वाली बात भी वह बोल रहे हैं।