सब्सक्राइब करें

Lokesh Kanagaraj: शिवकार्तिकेयन के साथ धूम मचाएंगे लोकेश कनगराज? 'अमरन' के ऑडियो लॉन्च पर किया फिल्म का खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sat, 19 Oct 2024 06:15 PM IST
सार

शिवकार्तिकेयन अपनी फिल्म 'अमरन' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ शामिल हुए, जहां निर्देशक ने अभिनेता के साथ फिल्म करने को लेकर दिलचस्पी जाहिर की। 

विज्ञापन
Sivakarthikeyan and Lokesh Kanagaraj to do film together soon coolie director hints at amaran audio launch
शिवकार्तिकेयन-लोकेश कनगराज - फोटो : इंस्टाग्राम

शिवकार्तिकेयन की आगामी फिल्म 'अमरन' को लेकर दर्शक भी उत्साहित हैं। यह अभिनेता की पहली बायोपिक होगी। हाल ही में फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट किया गया, जहां अभिनेता से जुड़ी एक और दिलचस्प जानकारी ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। दरअसल, यह नई जानकारी अभिनेता की अगली फिल्म के बारे में है। 'अमरन' के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान बताया गया कि शिवकार्तिकेयन फिल्म निर्देशक और निर्माता लोकेश कनगराज के साथ फिल्म में काम कर सकते हैं।

Trending Videos
Sivakarthikeyan and Lokesh Kanagaraj to do film together soon coolie director hints at amaran audio launch

स्क्रिप्ट पर हो चुकी है चर्चा
लोकेश कनगराज 'अमरन' के ऑडियो लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान होस्ट ने प्रशंसकों के सामूहिक सवाल को आगे बढ़ाया कि क्या फिल्म निर्माता शिवकार्तिकेयन के साथ एक बड़ी मनोरंजक फिल्म बनाएंगे। इस सवाल पर फिल्म निर्माता के जवाब ने ध्यान खींचा। उन्होंने खुलासा किया कि इस परियोजना पर पहले ही स्क्रिप्ट पर चर्चा हो चुकी है। इसके अलावा, लोकेश ने विजय की 'द गोट' में भी अभिनेता के कैमियो करने का संदर्भ दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sivakarthikeyan and Lokesh Kanagaraj to do film together soon coolie director hints at amaran audio launch

'द गोट' का दिया उदाहरण
उन्होंने कहा कि उन्हें बंदूक मिल चुकी है। हमने स्क्रिप्ट पर बात की है और जल्द ही इसमें शामिल होंगे। निर्देशक ने 'द गोट' में विजय द्वारा शिवकार्तिकेयन को प्रतीकात्मक रूप से मशाल सौंपने वाले कैमियो का संदर्भ देते हुए ये बातें कीं। इसके साथ ही लोकेश कनगराज ने 'अमरन' में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिवकार्तिकेयन की खूब प्रशंसा की। अपने भाषण के दौरान उन्होंने फिल्म देखने के बाद कमल की भावनात्मक प्रतिक्रिया साझा की। लोकेश ने कहा, 'मैंने सुना है कि कमल सर ने अमरन को अपने पास टिश्यू का डिब्बा रखकर देखा था। फिल्म इतनी प्रभावशाली है।'

Sivakarthikeyan and Lokesh Kanagaraj to do film together soon coolie director hints at amaran audio launch

लोकेश ने 'अमरन' को बताया ब्लॉकबस्टर
उन्होंने 'अमरन' को सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर से कहीं बढ़कर बताया। लोकेश ने कहा, 'यह कोई आम व्यावसायिक फिल्म नहीं है। यह हमारे ही एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। यह हमारा गौरव है और मुझे पूरा भरोसा है कि यह फिल्म हम सभी को गौरवान्वित करेगी।' राजकुमार पेरियासामी द्वारा लिखित और निर्देशित 'अमरन' दिवंगत मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में साई पल्लवी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed