सब्सक्राइब करें

Coolie Day 13: मंगलवार को फीका पड़ गया रजनीकांत का जादू, जानिए 13वें दिन ‘कुली’ ने की कितनी कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 26 Aug 2025 08:27 PM IST
सार

Rajinikanth Movie Coolie Box Office Collection Day 13: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया लेकिन 13वें दिन में आकर इसकी कमाई में गिरावट आने लगी है। जानिए, आज मंगलवार यानी 13वें दिन रजनीकांत की फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है। 

विज्ञापन
Rajinikanth Starrer Coolie Day 13 Tuesday Box Office Collection Total Earning
फिल्म 'कुली' में रजनीकांत - फोटो : एक्स (ट्विटर)

साउथ फिल्मों में रजनीकांत बस एक अभिनेता नहीं हैं, वह एक जादू हैं, जो 74 साल के होने के बावजूद भी एक्शन से भरी फिल्में कर रहे हैं। हाल ही में उनकी एक फिल्म ‘कुली’ रिलीज हुई, यह फिल्म अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। जानिए, आज यानी 13वें दिन इसने कितना कलेक्शन किया है।

Trending Videos
Rajinikanth Starrer Coolie Day 13 Tuesday Box Office Collection Total Earning
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

13वें दिन ‘कुली’ का कलेक्शन  
अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘कुली’ ने 13वें दिन 1.87 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 262.47 करोड़ रुपये हो चुका है। 13वें दिन में आकर इसका कलेक्शन कम होने लगा है। जबकि शनिवार और रविवार को यह अच्छा-खास कलेक्शन करने में कामयाब रही थी। इसने शनिवार को 10.5 करोड़ रुपये और रविवार को 11.35 करोड़ रुपये बटोरे थे। लेकिन साेमवार को वीक डे आते ही इसका कलेक्शन कम हो गया, इसने सोमवार को बस 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajinikanth Starrer Coolie Day 13 Tuesday Box Office Collection Total Earning
फिल्म 'कुली' और 'वॉर 2' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘वॉर 2’ से है ‘कुली’ का मुकाबला
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का मुकाबला ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ से है। यह दोनों ही फिल्में पैन इंडिया रिलीज हुईं। फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें तो आज यानी 13वें दिन 1.69 करोड़ रुपये ही अपने खाते में जमा किए हैं, इसका कुल कलेक्शन भी अब तक 226.19 करोड़ रुपये रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें: Coolie Movie Review: रजनीकांत के 50 साल पूरे होने का जश्न है ‘कुली’, कहानी थाेड़ी पेचीदा पर फिल्म फुल एंटरटेनर 

 

Rajinikanth Starrer Coolie Day 13 Tuesday Box Office Collection Total Earning
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
क्या बजट वसूलने में कामयाब रही ‘कुली' 
फिल्म ‘कुली’ के बजट की बात करें तो यह 350 करोड़ रुपये (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार) में बनी है। अगर वीकएंड पर इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी नहीं हुई तो इसके लिए अपना बजट वसूलना करना एक मुश्किल काम हो जाएगा। 
विज्ञापन
Rajinikanth Starrer Coolie Day 13 Tuesday Box Office Collection Total Earning
फिल्म 'कुली' में नजर आई नामी स्टार कास्ट - फोटो : एक्स (ट्विटर)
एक्शन की जबरदस्त डोज से भरपूर है फिल्म 
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में दर्शकों के लिए एक्शन की जबरदस्त डोज है। इसमें रजनीकांत ने ‘देवा’ नाम का किरदार निभाया है। यह सोने की तस्करी करने वाला एक शख्स है। लेकिन उसके अपने उसूल हैं। फिल्म में एक वक्त के बाद यह किरदार अपनी जिंदगी को बदलने की कोशिश करता है। ‘कुली’ फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, आमिर खान, सत्यराज जैसे कलाकार भी हैं। ये सभी एक्टर्स गैंगस्टर के रोल में नजर आए हैं। साथ ही एक्ट्रेस श्रुति हासन इस फिल्म भी नजर आई हैं। फिल्म ‘कुली’ को लोकेशन कनगराज ने डायरेक्ट किया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed