सामंथा रुथ प्रभु ने आज सोशल मीडिया पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कुछ तस्वीरें 'शुभम' फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ भी शेयर कीं, लेकिन फैंस के लिए सामंथा ने खास अपनी आगामी फिल्म 'शुभम' की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, जिसे लेकर एक्ट्रेस के फैंस बेहद खुश हैं।
{"_id":"681b40a368d95807c304117d","slug":"samantha-ruth-prabhu-shares-beautiful-photos-new-beginnings-upcoming-film-subham-release-date-celebs-comments-2025-05-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Subham Release Date: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर कीं दिलकश तस्वीरें, साथ में बताई फिल्म 'शुभम' की रिलीज डेट","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Subham Release Date: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर कीं दिलकश तस्वीरें, साथ में बताई फिल्म 'शुभम' की रिलीज डेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Wed, 07 May 2025 04:47 PM IST
सार
Samantha Ruth Prabhu: साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने आज सोशल मीडिया पर अपनी कई लाजवाब तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'शुभम' की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है।
विज्ञापन

सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर कीं दिलकश तस्वीरें, साथ में शेयर की फिल्म 'शुभम' की रिलीज डेट
- फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl

Trending Videos

सामंथा का इंस्टाग्राम पोस्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl
सामंथा का इंस्टाग्राम पोस्ट
सामंथा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए। पहली तस्वीर में सामंथा व्हाइट शूट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस एक तस्वीर में सामंथा के लुक के साथ खास दिखाई दिया उनका ईवील आई नेकलेस। साथ ही इस तस्वीर में सामंथा के करीब एक डॉगी भी बैठा हुआ नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में सामंथा कुछ सोचती नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान दिखाई दे रही है। तीसरी तस्वीर में सामंथा के वेवी हेयर किसी का भी दिल जीत लेंगे। चौथी तस्वीर सूरजमुखी फूलों की है। पांचवीं तस्वीर में सामंथा प्लेन गोल्डन वर्क साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं।'
सामंथा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए। पहली तस्वीर में सामंथा व्हाइट शूट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस एक तस्वीर में सामंथा के लुक के साथ खास दिखाई दिया उनका ईवील आई नेकलेस। साथ ही इस तस्वीर में सामंथा के करीब एक डॉगी भी बैठा हुआ नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में सामंथा कुछ सोचती नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान दिखाई दे रही है। तीसरी तस्वीर में सामंथा के वेवी हेयर किसी का भी दिल जीत लेंगे। चौथी तस्वीर सूरजमुखी फूलों की है। पांचवीं तस्वीर में सामंथा प्लेन गोल्डन वर्क साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म 'शुभम' के सेट की तस्वीरें और वीडियोज
- फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl
फिल्म 'शुभम' के सेट की तस्वीरें और वीडियोज
छठी तस्वीर सामंथा की आने वाली फिल्म 'शुभम' के क्लैप बोर्ड के प्रोडक्शन हाउस की है। सातवी तस्वीर में सामंथा हाथ में बुके लिए मुस्कुराती नजर आ रही हैं। आठवीं तस्वीर में सामंथा का एक वीडियो है, जिसमें वह सैम नाम के एक छोटे बैग में अपना मेकअप कैरी करती दिखाई दे रही हैं। नवी तस्वीर एक टोपी की है, जिसके ऊपर टीवी की खास तस्वीर दिखाई दे रही है। 10वीं तस्वीर में एक डॉगी किसी को परेशान करता दिखाई दे रहा है। 11वां एक वीडियो है, जिसमें सामंथा और एक लड़की बड़े ही ध्यान से कहीं देखती नजर आ रही हैं। 12वीं तस्वीर में सामंथा अपनी फिल्म 'शुभम' के क्रू मेंबर्स के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा बाकी की तस्वीरें 'शुभम' टीम की हैं।
यह भी पढ़ें: NC24: पौराणिक थ्रिलर फिल्म से नागा चैतन्य का पहला लुक जारी, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
छठी तस्वीर सामंथा की आने वाली फिल्म 'शुभम' के क्लैप बोर्ड के प्रोडक्शन हाउस की है। सातवी तस्वीर में सामंथा हाथ में बुके लिए मुस्कुराती नजर आ रही हैं। आठवीं तस्वीर में सामंथा का एक वीडियो है, जिसमें वह सैम नाम के एक छोटे बैग में अपना मेकअप कैरी करती दिखाई दे रही हैं। नवी तस्वीर एक टोपी की है, जिसके ऊपर टीवी की खास तस्वीर दिखाई दे रही है। 10वीं तस्वीर में एक डॉगी किसी को परेशान करता दिखाई दे रहा है। 11वां एक वीडियो है, जिसमें सामंथा और एक लड़की बड़े ही ध्यान से कहीं देखती नजर आ रही हैं। 12वीं तस्वीर में सामंथा अपनी फिल्म 'शुभम' के क्रू मेंबर्स के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा बाकी की तस्वीरें 'शुभम' टीम की हैं।
यह भी पढ़ें: NC24: पौराणिक थ्रिलर फिल्म से नागा चैतन्य का पहला लुक जारी, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

कब रिलीज होगी फिल्म 'शुभम'
- फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl
कब रिलीज होगी फिल्म 'शुभम'
सामंथा की आगामी फिल्म 'शुभम' 9 मई को रिलीज होगी। इन तस्वीरों और वीडियोज के साथ सामंथा ने कैप्शन में लिखा, 'यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं नई शुरुआत tralalamovingpictures शुभम 9 मई को रिलीज होगी।'
यह भी पढ़ें: Aly Goni: 'हम आप जैसों को घर नहीं देते', मुंबई के मकान मालिकों से अली गोनी को मिला अजीबोगरीब जवाब
सामंथा की आगामी फिल्म 'शुभम' 9 मई को रिलीज होगी। इन तस्वीरों और वीडियोज के साथ सामंथा ने कैप्शन में लिखा, 'यह एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन हम यहां हैं नई शुरुआत tralalamovingpictures शुभम 9 मई को रिलीज होगी।'
यह भी पढ़ें: Aly Goni: 'हम आप जैसों को घर नहीं देते', मुंबई के मकान मालिकों से अली गोनी को मिला अजीबोगरीब जवाब
विज्ञापन

सेलेब्स के कमेंट्स
- फोटो : इंस्टाग्राम@samantharuthprabhuoffl
सेलेब्स के कमेंट्स
सामंथा की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। मसाबा गुप्ता ने कमेंट में लिखा, 'आपका रूप अविश्वसनीय है', रोहित भटकर और सोफी चौधरी ने सामंथा की इन तस्वीरों पर लाल दिल वाले इमोजी बरसाए हैं।
यह भी पढ़ें: Bhagyashree: 'आपके बच्चों को शेर राजा बनना होगा', बच्चों की परवरिश को लेकर भाग्यश्री ने दिए पेरेंटिंग टिप्स
सामंथा की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। मसाबा गुप्ता ने कमेंट में लिखा, 'आपका रूप अविश्वसनीय है', रोहित भटकर और सोफी चौधरी ने सामंथा की इन तस्वीरों पर लाल दिल वाले इमोजी बरसाए हैं।
यह भी पढ़ें: Bhagyashree: 'आपके बच्चों को शेर राजा बनना होगा', बच्चों की परवरिश को लेकर भाग्यश्री ने दिए पेरेंटिंग टिप्स