सब्सक्राइब करें

कौन बनेगा करोड़पति 13: सुनील शेट्टी ने मुश्किल समय में दिया था जैकी श्रॉफ का साथ, पिता को रखने के लिए दिया था अपना घर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sat, 25 Sep 2021 02:33 PM IST
विज्ञापन
kaun banega crorepati 13 jackie shroff reveals suniel shetty gave his house for his father treatment amitabh bachchan and other gets emotional
सुनील शेट्टी - फोटो : Instagram

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का ये सप्ताह बहुत ही खास रहा। शानदार शुक्रवार में बॉलीवुड के दो बेहतरीन कलाकारों और दोस्तों सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। ये दोनों इस क्विज शो में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। दोनों के द्वारा जीती गई राशि बच्चों की पढ़ाई और इलाज के लिए इस्तेमाल की जाएगी, जहां एक तरफ सुनील शेट्टी सभी को खास संदेश दिया तो वहीं दूसरी तरफ जैकी श्रॉफ ने कई ऐसे पलों के बारे में बात की जिसने सभी को आंखो को नम कर दिया।

loader


अमिताभ बच्चन ने पूछा कितने साल पुरानी है दोस्ती

अमिताभ बच्चन ने सुनील शेट्टी से पूछा कि आप दोनों की दोस्ती को कितने साल हो गए हैं और इसकी शुरूआत कैसे हुई थी, जिसका जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, ‘मैं जैकी दादा को 50 सालों से जानता हूं और पिछले 45 सालों से हम दोस्त है। उन्होने बताया कि हम लोग मुंबई में तीन स्पॉट थे। जो लड़के कुछ करते नहीं थे वह उस प्वाइंट पर जाया करते थे. खुद को शो ऑफ करने के लिए। वही पर मेरी दादा से पहली बार मुलाकात हुई थी। उसके बाद हमारी दोस्ती हो गई।

Trending Videos
kaun banega crorepati 13 jackie shroff reveals suniel shetty gave his house for his father treatment amitabh bachchan and other gets emotional
कौन बनेगा करोड़पति 13 - फोटो : Instagram

जैकी श्रॉफ के पिता के लिए सुनील ने दिया था घर

अपनी दोस्ती के बारे में बातचीत करते हुए जैकी श्रॉफ इस दौरान काफी भावुक हो गए। उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब उनके पिता को पेनिसिलिन का रिएक्शन हुआ था तो उस दौरान उनके हाथों से चमड़ी निकल रही थी। एक छोटा सा रूम में और उसमें कई लोग थे तो मैं पिता को संभाल नहीं पा रहा था। उस दौरान सुनील शेट्टी ने मुझे अपना घर देकर कहा पिता को यहां रखो, कुछ दिनों के लिए मेरे पिता सुनील शेट्टी के घर पर ही रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
kaun banega crorepati 13 jackie shroff reveals suniel shetty gave his house for his father treatment amitabh bachchan and other gets emotional
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ - फोटो : सोशल मीडिया

13-14 साल की उम्र में हुआ था मां का निधन

सुनील शेट्टी ने बताया कि जब वो मात्र 10 वर्ष के थे तबसे ही वो जैकी श्रॉफ को फॉलो करते थे। उस दौरान जैकी दा की उम्र 13-14 साल की थी। वो हमेशा से हमारे लिए हीरो रहे हैं। सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने जैकी श्रॉफ का एक इंटरव्यू पढ़ा था जिसमें उन्होंने बताया था कि वो एक रूम की खोली में रहते थे, मां खांसती भी थी तो पता चल जाता था। जब बड़े घर में शिफ्ट हुए तो पता नहीं चला मां का निधन कब हो गया।  

kaun banega crorepati 13 jackie shroff reveals suniel shetty gave his house for his father treatment amitabh bachchan and other gets emotional
सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया

सभी हुए भावुक

सुनील शेट्टी की ये बात सुनने के बाद वहां पर मौजूद सभी लोग काफी भावुक हो गए। ये कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन की आंखें भी नम हो गईं। ये वीडियों देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की सच्ची दोस्ती की मिसाल देता हुआ नजर आया। इसके साथ ही जैकी श्रॉफ सुनील शेट्टी का माथा चूमते हुए नजर आए।

विज्ञापन
kaun banega crorepati 13 jackie shroff reveals suniel shetty gave his house for his father treatment amitabh bachchan and other gets emotional
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ - फोटो : सोशल मीडिया

एक्टर्स ने दिखाए फिटनेस मूव्स

इस पर अमिताभ सुनील से एक नमूना दिखाने की मांग करते हैं। बिग बी कहते हैं कि अपनी फिटनेस का कुछ नमूना दिखाइए, हमारे पास भी यहां जिम नहीं है। इस पर जैकी श्रॉफ और वहां मौजूद जनता तालियो के साथ सुनील का स्वागत करते हैं। वीडियो में जैकी श्रॉफ भी सुनील शेट्टी का साथ देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्सरसाइज करते हुए जैकी श्रॉफ कहते हैं "मौशी ची तांग!"
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed