सब्सक्राइब करें

छोटा पर्दा: आज कल कहां है 'शाका लाका बूम बूम' वाला संजू? लोगों पर चलाया था मैजिक पेंसिल का जादू

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 27 Oct 2021 10:07 AM IST
विज्ञापन
shaka laka boom fame sanju aka Kinshuk Vaidya loved by audience read details about him
किंशुक वैद्य - फोटो : सोशल मीडिया

90 के दशक का वक्त ऐसा था जब पर्दे पर सीरियल भी बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे। उस समय में आने वाले बहुत से सीरियल ऐसे भी थे जो बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आते थे। इसमें किड्स शो शाका लाका बूम बूम का नाम भी शामिल है जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। इस शो में दिखाया गया था कि संजू नाम के एक बच्चे को एक जादूई पेंसिल मिल जाती है जिससे वह जो भी बनाता था वह चीज सचमुच की सामने आ जाती थी।

loader


जानें आज कल कहां हैं किंशुक

उस दौर में सभी बच्चें यही पेंसिल अपने पास होने की कल्पना करते थे। इस शो में मुख्य किरदार निभाने वाले संजू को काफी पसंद किया गया था। दरअसल संजू का असली नाम किंशुक वैद्य है जिनकी मासूमियत और अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया था। तो चलिए आपको बताते हैं किंशुक वैद्य आज कल कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

Trending Videos
shaka laka boom fame sanju aka Kinshuk Vaidya loved by audience read details about him
किंशुक वैद्य - फोटो : सोशल मीडिया

संजू के किरदार में किंशुक को काफी सराहना मिली थी। उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया गया था और हर बच्चा उनके जैसा ही बनना चाहता था। इस शो से उन्हें जबरदस्त सफलता मिली थी। किंशुक अब 28 साल के हो चुके हैं और फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
shaka laka boom fame sanju aka Kinshuk Vaidya loved by audience read details about him
किंशुक वैद्य - फोटो : सोशल मीडिया

किंशुक की पहली हिंदी फिल्म अजय देवगन और काजोल स्टारर 'राजू चाचा' थी। इस फिल्म में वह राहुल के किरदार में नजर आए थे। उस वक्त किंशुक वैद्य करीब नौ साल के थे। इसी दौरान उन्हें बी आर चोपड़ा की विष्णु पुराण में प्रह्लाद बनने का मौका मिला। इस धारावाहिक से भी उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई।

shaka laka boom fame sanju aka Kinshuk Vaidya loved by audience read details about him
किंशुक वैद्य - फोटो : सोशल मीडिया

2004 में ‘शाका लाका बूम बूम’ के खत्म होने के बाद किंशुक ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और पढ़ाई- लिखाई पर ध्यान देने लगे। किंशुक ने बैचलर ऑफ मास मीडिया की डिग्री ली है और एडवरटाइजमेंट में स्पेशलाइजेशन किया है। ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ के साथ वह फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में लौटे। इसके बाद से उनका एक्टिंग सफर जारी है। किंशुक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

विज्ञापन
shaka laka boom fame sanju aka Kinshuk Vaidya loved by audience read details about him
किंशुक वैद्य - फोटो : सोशल मीडिया

किंशुक के साथ शो में हंसिका मोटवानी भी नजर आई थीं। इसमें उन्होंने करुणा का किरदार निभाया था जो संजू की बेस्ट फ्रेंड रहती है। किंशुक और हंसिका की जोड़ी भी फैंस को काफी अच्छी लगी थी। साथ ही शो में जेनिफर विंगेट ने टीनेजर का रोल प्ले किया था और आज वो टीवी इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री बन चुकी हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed