सब्सक्राइब करें

Sirf Tum: विवियन डीसेना की छोटे परदे पर इस धारावाहिक से वापसी, देहरादून के मेडिकल कॉलेज की कहानी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Fri, 12 Nov 2021 06:08 PM IST
विज्ञापन
Sirf Tum: Vivian Dsena returns to the small screen with this serial, the story of Dehradun's medical college
सिर्फ तुम - फोटो : अमर उजाला मुंबई

‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में और उसके बाद ‘बिग बॉस 12’ के मेहमान बनकर धूम मचाने वाले अभिनेता विवियन डीसेना सोमवार से छोटे परदे पर फिर लौट रहे हैं। उनके नए धारावाहिक का नाम है, ‘सिर्फ तुम’ और इस धारावाहिक में रणवीर ओबेरॉय के किरदार में वह कहानी की नायिका सुहानी शर्मा के हमसफर बनते भी दिखेंगे और बिगड़ते भी। कहानी की यूएसपी ये है कि रणवीर और सुहानी एक-दूसरे से बिलकुल ही जुदा हैं, जैसे आग और पानी। लेकिन उनका प्यार आम नहीं हैं। रणवीर गुस्सैल, चिड़चिड़ा और आवेग में रहता है। वह जो चाहता है उसे पाने के लिये किसी भी हद तक जा सकता है, वहीं सुहानी कोमल, सीधी-सादी और धैर्य की मूरत है। जब रणवीर को सुहानी से प्यार हो जाता है तो उसे पाने का उसका जुनून हावी हो जाता है और फिर होती है एक गहरी प्रेम कहानी की शुरूआत।

loader
Trending Videos
Sirf Tum: Vivian Dsena returns to the small screen with this serial, the story of Dehradun's medical college
विवियन डीसेना और ईशा सिंह - फोटो : अमर उजाला मुंबई

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की प्रस्तुति धारावाहिक ‘सिर्फ तुम’ के बारे में जो भी जानकारी अब सामने आई है उसमें इसके अनोखेपन के तमाम किस्से पता चल रहे हैं। शो की कहानी कुछ इस तरह लिखी गई है कि ये दर्शकों का रोमांच एपीसोड दर एपीसोड बनाए रख सके। और, ऊपर से सुहागा येकि छोटे परदे के बड़े स्टार विवियन डीसेना की इस धारावाहिक में रणवीर के रूप में वापसी हो रही है। शो में उनकी हीरोइन हैं ईशा सिंह तो कहानी की नायिका सुहानी के किरदार में दिखेंगे। धारावाहिक ‘सिर्फ तुम’ का प्रीमियर सोमवार को कलर्स चैनल पर होने जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sirf Tum: Vivian Dsena returns to the small screen with this serial, the story of Dehradun's medical college
विवियन डीसेना - फोटो : अमर उजाला मुंबई

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए विवियन डीसेना कहते हैं, “रणवीर एक बेहद दिलचस्प किरदार है क्योंकि उसके कई अलग-अलग रंग हैं। वह एक अलग नायक हैं क्योंकि सुहानी के प्रति उसका व्यवहार कुछ भी हो लेकिन पारंपरिक है। दोनों की केमिस्ट्री प्यार के एक बहुत ही अलग पक्ष को दर्शाती है। ये शो मेरे लिए घर वापसी की तरह है। रणवीर का किरदार मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस नए सफर में मेरा साथ देंगे।”

Sirf Tum: Vivian Dsena returns to the small screen with this serial, the story of Dehradun's medical college
ईशा सिंह - फोटो : अमर उजाला मुंबई

तेजतर्रार विवियन डीसेना से अलग ईशा सिंह विनम्र, समझदार और केयरिंग सुहानी के रूप में दर्शकों का दिल जीतने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। वह कहती हैं, “प्रेम कहानियां हमेशा से मेरा पसंदीदा जॉनर रहा है और मुझे लगता है कि यह मेरे व्यक्तित्व के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है। इस बार मैं इस बात को लेकर आश्वस्त थी कि मैं कोई चलताऊ किरदार नहीं करूंगी। मैं कुछ अलग करना चाह रही थी और तभी मुझे सुहानी की भूमिका मिल गई। वह शालीन, सौम्य है और फिर भी पारिवारिक मूल्यों से मजबूती से जुड़ी हुई है। उसकी मासूमियत उसे बहुत ही आकर्षक और मासूम बनाती है

विज्ञापन
Sirf Tum: Vivian Dsena returns to the small screen with this serial, the story of Dehradun's medical college
विवियन डीसेना और ईशा सिंह - फोटो : अमर उजाला मुंबई

एक मेडिकल कॉलेज की पृष्ठभूमि पर देहरादून के खूबसूरत इलाकों में शूट हुआ धारावाहिक 'सिर्फ तुम' रणवीर और सुहानी के बीच के उलझे रिश्ते के बारे में है। ये दोनों एक पहेली के दो टुकड़े हैं जो पूरी तरह से एक साथ फिट होते हैं। सुहानी एक सीधी-सादी लड़की है जो अपने पिता के डर के साये में जीती है और हमेशा अपने परिवार की इच्छाओं का पालन करती है। जब वह एक डॉक्टर बनने और अपने सपनों को पूरा करने के लिये एक मेडिकल कॉलेज में जाने का फैसला करती है तो उसके पिता उसे केवल इस शर्त पर ऐसा करने की अनुमति देते हैं कि उसका ध्यान केवल उसकी पढ़ाई पर होगा। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर होता है, उसकी मुलाकात रणवीर से होती है जो उसके उलट, एक गुस्सैल और भावुक इंसान है। वह दिल का अच्छा और अपनी चाहत के पीछे भागता है। वह जुबान का पक्का है और अपनों के लिये किसी भी हद तक जा सकता है। भाग्य रणवीर और सुहानी को एक साथ लेकर आता है और और एक नई प्रेम कहानी शुरू होती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed