{"_id":"6267a42507976472cd2e2b7b","slug":"tv-serials-actors-who-played-angry-young-men-characters-imlie-ishqbaaz-madhubala-bepannaah-yeh-hai-mohabbatein","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Angry Young Man: टीवी स्टार्स पर भी चढ़ चुका है 'एंग्री यंग मैन' का बुखार, इन अभिनेताओं ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Angry Young Man: टीवी स्टार्स पर भी चढ़ चुका है 'एंग्री यंग मैन' का बुखार, इन अभिनेताओं ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 28 May 2022 08:21 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
इन सितारों ने निभाया एंग्री यंग मैन का किरदार
- फोटो : social media
Link Copied
सिनेमा जगत में इस समय ऐसा लग रहा है कि बड़े पर्दे पर 70 का दशक लौट कर आ गया हो। साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' में उनका लुक हमें अमिताभ बच्चन की याद दिलाता है, जो उस समय में एंग्री यंग मैन बनकर उभरे थे। इस फिल्म से शुरू हुआ यह ट्रेंड अब आने वाले समय में बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखने वाला है। ऋतिक रोशन जैसे बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स इसको अपनाने जा रहे हैं। पिछले दिनों फिल्म 'विक्रम वेधा' के सेट से रिलीज हुए ऋतिक के फर्स्ट को देखकर यही लग रहा है कि बड़ी गाड़ी और सूट बूट अब एक बार फिर ट्रेंड बनने वाला है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस ट्रेंड ने केवल बड़े पर्दे को ही नहीं छोटे पर्दे को भी खूब प्रभावित किया है। फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स को एंग्री यंग मैन वाले लुक में देखना काफी पसंद करते हैं। भारतीय टीवी दर्शकों को भी यह एंग्री यंग मैन लुक पसंद आता है, अगर कैरेक्टर को सही तरीके से लिखा गया हो। हमने कई अभिनेताओं को टीवी पर अपनी इन भूमिकाओं से सुपरस्टार्स बनते देखा है। हम आज इस आर्टीकल में आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा टीवी कलाकारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने लोगों को अपने एंग्री यंग मैन वाले लुक से दीवाना बना दिया है।
Trending Videos
2 of 6
फमहान खान
- फोटो : social media
अभिनेता का नाम- फहमान खान
सीरियल का नाम- 'इमली'
स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'इमली' का आर्यन सिंह राठौर का किरादर इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। यह किरदार सीरियल में अभिनेता फहमान खान निभा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दर्शकों फहमान का यह एरोगेंट एंग्री यंग मैन वाला किरदार काफी पसंद कर रहे हैं। फहमान खान इससे पहले भी कई शो में नजर आए हैं, लेकिन इस किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच पॉपुलर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
नकुल मेहता
- फोटो : social media
अभिनेता का नाम- नकुल मेहता
सीरियल का नाम- 'इश्कबाज'
नकुल मेहता द्वारा निभाया गया किरदार शिवाय सिंह ओबेरॉय कोई भी नहीं भूल सकता। छह साल पहले आए सीरियल 'इश्कबाज' में फैंस को नकुल का यह लुक बेहद पसंद आया था। फैंस इस किरदार के एरोगेंस और चार्म के दीवाने हो गए थे। नकुल मेहता के इस किरदार को हर तरह से पॉपुलैरिटी मिली थी, उस समय उनका यह किरदार इंटरनेट पर छा गया था। इस समय नकुल को 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर की भूमिका में देखा जा रहा है, जो शिवाय के किरदार से बिल्कुल विपरीत है।
4 of 6
विवियन डीसेना
- फोटो : social media
अभिनेता का नाम- विवियन डीसेना
सीरियल का नाम- 'मधुबाला : एक इश्क एक जुनून'
विवियन डीसेना, 'सिर्फ तुम' में एक एंग्री यंग मैन रणवीर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन इस किरदार में 'मधुबाला -एक इश्क एक जुनून' के ऋषभ कुंद्रा जैसा प्रभाव छोड़ने में असफल रहा। उन्होंने 'मधुबाला' में एक गुस्सैल सुपरस्टार का किरदार निभाया था। इस किरदार को फैंस आज भी पसंद करते हैं। हमें उम्मीद है कि विवियन डीसेना को एक ऐसा प्रोजेक्ट मिलेगा, जो उनकी अभिनय की क्षमता को पूरी तरह से प्रसारित करेगा।
विज्ञापन
5 of 6
हर्षद चोपड़ा
- फोटो : social media
अभिनेता का नाम- हर्षद चोपड़ा
सीरियल का नाम- 'बेपनाह'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मिलनसार डॉ अभिमन्यु बिड़ला के बिल्कुल विपरीत था 'बेपनाह' के आदित्य हुड्डा का करिदार। दोनों ही किरदार हर्षद चोपड़ा द्वारा निभाए गए हैं। आदित्य हुड्डा बहुत गुस्से वाला किरदार था। सीरियल 'बेपनाह' में हर्षद चोपड़ा ने आदित्य के चिड़चिड़े कैरेक्टर को निभाया, जो अपनी पत्नी के धोखा देने से टूट गया था। हर्षद चोपड़ा ने 'बेपनाह' में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।