
कास्टिंग काउच: जीशान खान का खुलासा, ‘डायरेक्टर ने कहा था मैं आपके पैर देखना चाहता हूं…’



जीशान खान ने कहा, ‘एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे मीटिंग के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था। उस दौरान उन्होंने मुझे कहा था कि, मैं देखना चाहता हूं कि, आपका शरीर कितना फीट है। और फिर उन्होंने मुझे मेरी शर्ट उतारने के लिए कहा। तब मैंने उनकी बात मान ली थी, क्योंकि मैं उनके साथ ठीक था। मैंने कहा, मैं अपनी शर्ट-उतारता हूं। उसके बाद उन्होंने मेरे पैर देखने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि, मैं आपके पैर देखना चाहता हूं, क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ अपनी ऊपर की बॉडी पर काम करते हैं, नीचे की बॉडी पर नहीं।’

जीशान ने आगे कहा, ‘मैं उनकी बात समझ गया था। इसी वजह से मैंने उन्हें कहा कि, मैं आपकी बात समझ गया हूं सर, लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं। मैं आपके साथ काम करना पसंद करूंगा, लेकिन पहले मैं एक ऑडिशन दूंगा। हालांकि, उस दौरान उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि, इतने सारे लोग उसी सीट पर बैठे हैं जहां आप आज बैठे हैं और देखो वे अभी कहां हैं।'

इसके बाद जीशान खान ने कहा कि, उस बातचीत में कास्टिंग डायरेक्टर ने कुछ सितारों के नाम भी मुझे बताए थे और कहा था कि, उनकी सफलता के पीछे वो लोग ही जिम्मेदार हैं। तब मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि, ये आपकी पसंद है, लेकिन मैं कभी समझौता नहीं करूंगा। लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने तब मुझसे कहा कि, सभी लोग पहले ना ही बोलते हैं और फिर एक महीने बाद काम लेने के लिए आ जाते हैं। तब वो सभी कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं।

आखिर में जीशान ने बताया कि, अगर टैलेंट के अलावा किसी और वजह से काम मिलता है, तो वो रात भर नहीं सो सकते हैं। जीशान खान कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। वह सुर्खियों में तब आए थे, जब वह बाथरोब पहनकर एयरपोर्ट पहुंच गए थे, जिसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में हैं।