सब्सक्राइब करें

कास्टिंग काउच: जीशान खान का खुलासा, ‘डायरेक्टर ने कहा था मैं आपके पैर देखना चाहता हूं…’

एंटरटेनमेंट डेस्क Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 10 Oct 2021 12:11 PM IST
विज्ञापन
Zeeshan Khan big disclosure on the casting couch said the director wanted to see my feet
जीशान खान - फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक कास्टिंग काउच से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ महिला स्टार ही नहीं, बल्कि अभिनेताओं ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि, उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, कास्टिंग काउच की वजह से कई फिल्म स्टार्स कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। वहीं, अब कास्टिंग काउट पर बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके अभिनेता जीशान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जीशान ने खुलासा किया है कि, उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।
loader


दरअसल, जीशान खान जूम के बाय इनवाइट ओनली में शामिल हुए, यहां पर जीशान खान से कास्टिंग काउच से जुड़ा एक सवाल किया गया, तब अभिनेता ने बताया कि, एक बार उन्हें एक बहुत ही अच्छे प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर ने मीटिंग के लिए बुलाया और फिर उस डायरेक्टर ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा था।
Trending Videos
Zeeshan Khan big disclosure on the casting couch said the director wanted to see my feet
जीशान खान - फोटो : फाइल

जीशान खान ने कहा, ‘एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे मीटिंग के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था। उस दौरान उन्होंने मुझे कहा था कि, मैं देखना चाहता हूं कि, आपका शरीर कितना फीट है। और फिर उन्होंने मुझे मेरी शर्ट उतारने के लिए कहा। तब मैंने उनकी बात मान ली थी, क्योंकि मैं उनके साथ ठीक था। मैंने कहा, मैं अपनी शर्ट-उतारता हूं। उसके बाद उन्होंने मेरे पैर देखने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि, मैं आपके पैर देखना चाहता हूं, क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ अपनी ऊपर की बॉडी पर काम करते हैं, नीचे की बॉडी पर नहीं।’

विज्ञापन
विज्ञापन
Zeeshan Khan big disclosure on the casting couch said the director wanted to see my feet
जीशान खान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

जीशान ने आगे कहा, ‘मैं उनकी बात समझ गया था। इसी वजह से मैंने उन्हें कहा कि, मैं आपकी बात समझ गया हूं सर, लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं। मैं आपके साथ काम करना पसंद करूंगा, लेकिन पहले मैं एक ऑडिशन दूंगा। हालांकि, उस दौरान उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि, इतने सारे लोग उसी सीट पर बैठे हैं जहां आप आज बैठे हैं और देखो वे अभी कहां हैं।'

Zeeshan Khan big disclosure on the casting couch said the director wanted to see my feet
जीशान खान - फोटो : सोशल मीडिया

इसके बाद जीशान खान ने कहा कि, उस बातचीत में कास्टिंग डायरेक्टर ने कुछ सितारों के नाम भी मुझे बताए थे और कहा था कि, उनकी सफलता के पीछे वो लोग ही जिम्मेदार हैं। तब मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि, ये आपकी पसंद है, लेकिन मैं कभी समझौता नहीं करूंगा। लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने तब मुझसे कहा कि, सभी लोग पहले ना ही बोलते हैं और फिर एक महीने बाद काम लेने के लिए आ जाते हैं। तब वो सभी कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं।

विज्ञापन
Zeeshan Khan big disclosure on the casting couch said the director wanted to see my feet
जीशान खान - फोटो : सोशल मीडिया

आखिर में जीशान ने बताया कि, अगर टैलेंट के अलावा किसी और वजह से काम मिलता है, तो वो रात भर नहीं सो सकते हैं। जीशान खान कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। वह सुर्खियों में तब आए थे, जब वह बाथरोब पहनकर एयरपोर्ट पहुंच गए थे, जिसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में हैं।    

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed