Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
The Sabarmati Report got UA certificate with no cuts by censor board vikrant massey reveals why film delayed
{"_id":"6735bb0167b54c1c980eea7b","slug":"the-sabarmati-report-got-ua-certificate-with-no-cuts-by-censor-board-vikrant-massey-reveals-why-film-delayed-2024-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Sabarmati Report: सेंसर बोर्ड से पास हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', विक्रांत मैसी ने बताई फिल्म में देरी की वजह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
The Sabarmati Report: सेंसर बोर्ड से पास हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', विक्रांत मैसी ने बताई फिल्म में देरी की वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 14 Nov 2024 02:25 PM IST
सार
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में नई जानकारी सामने आई है। फिल्म ने अपनी सेंसर औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं।
विज्ञापन
1 of 5
द साबरमती रिपोर्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम:@balajimotionpictures
Link Copied
'द साबरमती रिपोर्ट' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। विक्रांत मैसी एक बार फिर धीरज सरना की 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर और इसके नए गाने जारी हो चुके हैं। ऐसे में अब फिल्म के बारे में नई जानकारी सामने आई है। 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी सेंसर औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं।
Trending Videos
2 of 5
द साबरमती रिपोर्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम: @balajimotionpicture
सेंसर बोर्ड से पास फिल्म
अभिनेता विक्रांत मैसी ने पुष्टि की है कि उनकी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' बिना किसी कट या संशोधन के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की जांच से गुजर गई है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म बिना किसी कट के पास हो गई है। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है। इससे पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए कट्स के कारण फिल्म में देरी हुई थी, और टीम को कुछ हिस्सों को फिर से शूट करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
द साबरमती रिपोर्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम@ektakapoor
इस वजह से फिल्म में हुई देरी
हालांकि, विक्रांत ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा, 'यह गलत सूचना है। हमने सीन को फिर से शूट किया, क्योंकि फिल्म में देरी हुई। हमें एडिटिंग में बैठने और खुद को बेहतर बनाने का फायदा मिला, इसलिए दो दिन का रीशूट, सेंसर की वजह से नहीं था।' उन्होंने आगे कहा, 'सेंसर की बात करें तो यह हर फिल्म के साथ एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है। आप फिल्म सबमिट करते हैं, फिर आपको फीडबैक मिलता है और अगर यह एक गंभीर मुद्दा है, तो वे कट्स की सिफारिश करते हैं।'
4 of 5
द साबरमती रिपोर्ट
- फोटो : इंस्टाग्राम@ektakapoor
सीबीएफसी ने दिए ये सुझाव
अभिनेता ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमारी फिल्म में कट्स की सिफारिश की गई है। बस यहां-वहां छोटे-छोटे संवाद बदल गए हैं, ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि आज के समय में लेखकों से ज्यादा, हमारे पास एक फिल्म से जुड़े वकील होते हैं। कुछ लोग आपके खिलाफ ही केस दर्ज कर देते हैं। उदाहरण के लिए 'सेक्टर 36' में हमारे पास 36 मुकदमे हैं, लेकिन यह काम की प्रकृति है, इसलिए आपको बहुत सावधान रहना होगा। सीबीएफसी ने किसी भी कट की सिफारिश नहीं की है, केवल सुझाव दिए गए हैं, जो एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है।'
विज्ञापन
5 of 5
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'
- फोटो : इंस्टाग्राम @vikrantmassey
फिल्म की कहानी
बालाजी पिक्चर्स द्वारा निर्मित और धीरज सरना द्वारा निर्देशित 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की दुखद कहानी बताती है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 की सुबह घटी, जब साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और अयोध्या से वापस आ रहे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।