आज अपना जन्मदिन मना रहे राजेश श्रृंगारपुरे एक भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। वह मुख्य रूप से हिंदी और मराठी सिनेमा में नजर आते हैं। वह टीवी पर भगवान श्रीकृष्ण का किरदार भी निभा चुके हैं। साल 1995 की फिल्म 'परम वीर चक्र' से हिंदी फिल्मों में अपनी शुरूआत करने वाले अभिनेता, फिलहाल टीवी शो 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में मल्हार राव होल्कर की भूमिका से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
Rajesh Shringarpure Birthday: अपने शानदार अभिनय से राजेश ने छोड़ी गहरी छाप, नकारात्मक भूमिका निभाकर जीता दिल
Rajesh Shringarpure Birthday: फिल्म और टीवी की दुनिया के जाने-पहचाने अभिनेता राजेश श्रृंगारपुरे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर जाने, उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां।
'सरकार राज' में नकारात्मक भूमिका से मिली पहचान
29 अक्तूबर 1977 को मुंबई में जन्में राजेश को नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 1995 में अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद कई फिल्में कीं। उन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार राज' से काफी पहचान मिली। इस फिल्म में उनके नकारात्मक भूमिका के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। इसके अलावा उन्होंने मर्डर 3 में भी एक अहम भूमिका निभाई थी। अपने तगड़े शरीर की वजह से उन्हें कई फिल्मों में नकारात्मक किरदार मिले, जिन्हें उन्होंने काफी अच्छे से निभाया। अभिनेता ने 1995 से 2019 तक 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने 'चितकबरे', 'शॉर्टकट रोमियो', 'युद्ध', 'डायरेक्ट इश्क', 'गुरु दक्षिणा', 'डैडी' आदि कई फिल्मों में काम किया है।
कई टीवी शो में भी किया है काम
फिल्मों के अलावा उन्होंने 30 के करीब टीवी शो में भी काम किया है। इस दौरान उन्होंने 'जय माता दी', 'ओम नमः शिवाय', 'द्रौपदी', 'श्री गणेश', 'झांसी की रानी' आदि की टीवी शो में काम किया है। उन्होंने टीवी पर कई भक्ति वाले टीवी शोज किए हैं। उन्हें लोकप्रिय टीवी सीरीज 'चंद्रगुप्त मौर्य' में सेल्यूकस निकेटर की भूमिका में काफी पसंद किया गया। इसके अलावा श्रृंगारपुरे ने सहारा वन पर रवीना टंडन और अयूब खान के साथ एक हिंदी धारावाहिक, 'साहिब बीवी गुलाम' में भी काम किया है। उन्होंने साल 2018 में, बिग बॉस मराठी के पहले सीजन में भाग लिया था, जो कलर्स मराठी पर प्रसारित हुआ था।
Singham Again: राज ठाकरे के दीपोत्सव में शामिल हुई सिंघम अगेन की टीम, रोहित-अजय और अर्जुन को किया गया सम्मानित
हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी आ चुके हैं नजर
उन्हें मराठी फिल्में जेंडा और स्वराज्य मराठी पॉल पडे पुधे जैसी फिल्मों से काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद वो राजपथ पर अखिल भारतीय परेड कमांडर के रूप में भी दिखे थे। राजेश हालीवुड प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने साल 2012 में, जॉन स्टॉकवेल द्वारा निर्देशित सील टीम 'सिक्स: द रेड ऑन ओसामा बिन लादेन' में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसीके एजेंट वसीम की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने 'गांधी ऑफ द मंथ' नामक एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम किया है। इसमें उन्होंने अमेरिकी अभिनेता हार्वे कीटल के साथ काम किया है।
Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने साझा किया फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग से जुड़ा अनुभव, ऋषि कपूर के लिए कही ये बात
करोड़ों की है नेट वर्थ
स्टारडम वन डॉट कॉम के एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश काफी आलीशान जीवन जीते हैं। वो फिल्म, धारावाहिक, ब्रांड्स आदि से करोड़ों रुपये कमाते हैं। रिपोर्ट के मु्ताबिक, उनकी महीने की कमाई पांच से पचास लाख के बीच होती है। साल 2019 में उनकी नेट वर्थ दो से पांच मिलियन के बीच बताई गई थी। हालांकि, ये सभी आंकड़े अनुमानित हैं, क्योंकि अभिनेता ने कभी अपनी कमाई सार्वजनिक नहीं की है।
Anupam Kher: दिवालियापन और फेसियल पैरालिसिस के दौर को अनुपम ने किया याद, उबरने की कहानी की साझा