आज साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण का जन्मदिन है, इस मौके पर साउथ फिल्म ‘ओजी’ के मेकर्स के अलावा बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आखिर पवन कल्याण और इमरान हाशमी का आपस में क्या कनेक्शन है? वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अनुष्का शर्मा पर कमेंट करने को लेकर चर्चा में रहीं। इनके अलावा कई और बड़ी खबरें भी आज चर्चा में रहीं, पढ़िए दिन भर की टॉप 5 अपडेट…
Trending Today: मृणाल का अनुष्का पर तंज, इमरान ने ओजी पवन कल्याण को विश किया बर्थडे; पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
Bollywood Trending News: मंगलवार को सिनेमा जगत में कई बड़ी खबरें ट्रेंड करती रहीं। यहां फटाफट अंदाज में पढ़िए दिन भर की कुछ चर्चित खबरें।
इमरान हाशमी ने पावर स्टार पवन कल्याण को किया बर्थ डे विश
आज पावर स्टार पवन कल्याण अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओजी’ के मेकर्स ने एक्टर के जन्मदिन पर मूवी की पहली झलक शेयर की है। फिल्म की इस एक झलक में पवन कल्याण का स्वैग नजर आया। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं, उनका अंदाज भी हटकर नजर आया। इमरान हाश्मी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में पवन कल्याण को बर्थ डे विश किया। फिल्म ‘ओजी’ 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Pawan Kalyan: फिल्म ‘ओजी’ की टीम ने खास अंदाज में दी पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई, इमरान हाशमी का दिखा स्वैग
मृणाल ने अनुष्का शर्मा पर क्यों कसा तंज?
हाल ही में मृणाल ठाकुर का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया। इसमें वह बता रही हैं कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' से डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन उन्होंने खुद ही इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया। दरअसल, तब वह पूरी तरह से तैयार नहीं थीं। इसी इंटरव्यू में मृणाल ने कहा कि अगर वह उस समय यह फिल्म करतीं तो शायद अपनी पहचान खो देतीं। आगे वह यह भी कहती हैं कि उस फिल्म में जिस एक्ट्रे्स ने काम किया, आज वह फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं। जबकि मृणाल लगातार काम कर रही हैं। मृणाल की इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। यूजर्स का मानना है कि मृणाल, अनुष्का शर्मा पर तंज कस रही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Mrunal Thakur: बिपाशा के बाद अब मृणाल का अनुष्का शर्मा पर तंज? बोलीं- 'वो अब काम नहीं करती पर...'
दिलजीत के बाद बाढ़ ग्रस्त पंजाब की मदद के लिए आगे आए एमी विर्क
इन दिनों पंजाब बाढ़ से ग्रस्त है। ऐसे में कई सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने ऐसा किया। अब पंजाबी एक्टर, सिंगर एमी विर्क ने भी पंजाब के 200 घरों को गोद लेने की बात अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की है। वह ऐसा करके लोगों की मदद करना चाहते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Punjab Flood: दिलजीत दोसांझ के बाद पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बने एमी विर्क, 200 घरों को लिया गोद
इन दिनों डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों में घिरी है। इस फिल्म को बंगाल में रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है। ऐसे में रिलीज से पहले विवेक अग्निहोत्री ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक खास अपील की है। विवेक का कहना है कि जब फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी मिल चुकी है, तब किसी भी तरह से उसे रोकना संविधान के खिलाफ होगा। ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को रिलीज होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री ने सीएम ममता बनर्जी को भेजा संदेश, बोले- मैं गुनहगार हूं; जो चाहें सजा दें