राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' से हुई। हालांकि, यह फिल्म 'जिगरा' को पछाड़ आगे निकल चुकी है, लेकिन अब इस फिल्म की भी हालत खस्ता हो चुकी है। हालांकि, आज फिल्म को करवा चौथ के त्योहार का फायदा मिला और इसकी कमाई में उछाल देगा गया। आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 10वां दिन था, ऐसे में आज के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितना कलेक्शन किया।
VVKWWV Collection Day 10: करवा चौथ पर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को मिला फायदा, 10वें दिन पकड़ी रफ्तार
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी और राजकुमार राव व तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का बजट 30 करोड़ रुपये है। फिल्म दशहरे के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए आखिरकार फिल्म ने 10वें दिन अपना बजट निकाल लिया। वहीं, अब फिल्म की कमाई में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने रिलीज डे पर 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई के बाद 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने रिलीज के दूसरे दिन वीकएंड का फायदा मिला और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी। तीसरे दिन फिल्म ने 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने चौथे दिन भारी गिरावट के साथ 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने पांचवें दिन 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने छठे दिन 1.9 करोड़ रुपये की कमाई की। सातवें दिन फिल्म ने गिरावट के साथ 1.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 27 करोड़ रुपये हो गया था। फिल्म ने आठवें दिन 1.4 करोड़ रुपये कमाए।
फिल्म ने बीते दिन यानी नौवें दिन उछाल के साथ 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, आज भी फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला। 'विक्की विद्या का वह वाला वीडियो' ने 10वें दिन 2.60 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा और निर्देशित किया है और संगीत सचिन और जिगर ने दिया है। यह कॉमेडी-ड्रामा टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाउ फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स द्वारा निर्मित है।