सब्सक्राइब करें

Criminal Justice 4: ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का टीजर रिलीज, कब और कहां देख सकेंगे यह कोर्टरूम ड्रामा सीरीज?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 29 Apr 2025 02:39 PM IST
सार

Criminal Justice 4 Teaser Out: ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा और सस्पेंस का जोरदार तड़का देखने को मिलेगा। इसे कब और कहां देख सकेंगे, आइए जानते हैं।

विज्ञापन
Criminal Justice 4 Teaser Out Now When and Where to Watch the Courtroom Drama Details Inside
1 of 5
क्रिमिनल जस्टिस 4 - फोटो : यूट्यूब
loader
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने शानदार अभिनय से हर बार दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी वह छाए रहते हैं। उनकी कोर्टरूम ड्रामा सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ को फैंस ने खूब पसंद किया है। अब इस हिट सीरीज का चौथा सीजन आने वाला है। निर्माताओं ने आज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। साथ ही, इसकी रिलीज डेट पर भी अब मुहर लग गई है। 
Baaghi: नौ सालों में कितनी बदल गई 'बागी' की स्टारकास्ट, साजिद नाडियावाला ने शेयर कीं टाइगर-शद्धा की तस्वीरें
Trending Videos
Criminal Justice 4 Teaser Out Now When and Where to Watch the Courtroom Drama Details Inside
2 of 5
क्रिमिनल जस्टिस 4 - फोटो : यूट्यूब
फैंस की बेकरारी हुई खत्म
पंकज त्रिपाठी के फैंस उनकी सुपरहिट सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन की झलक  का बेसब्री से इंतजार था। अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने 29 अप्रैल 2025 को इस सीजन का टीजर रिलीज कर दिया। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने मशहूर किरदार माधव मिश्रा के रूप में लौटे हैं। इस टीजर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Preity Zinta: क्या प्रीति जिंटा राजनीति में कर रही एंट्री? एक्ट्रेस ने किया खुलासा; बोलीं- ‘मुझे अपने देश…’

विज्ञापन
Criminal Justice 4 Teaser Out Now When and Where to Watch the Courtroom Drama Details Inside
3 of 5
क्रिमिनल जस्टिस 4 - फोटो : यूट्यूब
सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर है टीजर
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का टीजर बेहद दमदार है। यह सुरवीन चावला के सीन से शुरू होता है, जिसमें वह माधव मिश्रा के दरवाजे पर मदद मांगने पहुंचती हैं। वह कहती हैं, “मुझे एक वकील की जरूरत है।” इसके बाद पंकज त्रिपाठी कहते हैं, “यह केस इतना आसान नहीं है, जितना दिखता है, वर्ना मेरे पास नहीं आता।” टीजर में मोहम्मद जीशान अय्यूब की भी झलक दिखती है। इस बार माधव मिश्रा को एक लव अफेयर और एक चौंकाने वाली हत्या का रहस्य सुलझाना है। यह टीजर सस्पेंस और ड्रामे से भरा है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।
Criminal Justice 4 Teaser Out Now When and Where to Watch the Courtroom Drama Details Inside
4 of 5
क्रिमिनल जस्टिस 4 - फोटो : यूट्यूब
कब और कहां देख सकेंगे?
मेकर्स ने टीजर के साथ रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ 22 मई 2025 से स्ट्रीम होगी। इसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सीधा और सिंपल तो माधव मिश्रा के सिलेबस में है ही नहीं। आपके पसंदीदा वकील साहब कोर्टरूम में वापसी करने जा रहे हैं। हॉटस्टार स्पेशल क्रिमिनल जस्टिस: एक फैमिली मैटर, 22 मई से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर।”
विज्ञापन
Criminal Justice 4 Teaser Out Now When and Where to Watch the Courtroom Drama Details Inside
5 of 5
क्रिमिनल जस्टिस 4 - फोटो : यूट्यूब
शो में नजर आएंगे ये कलाकार
इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे। मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे, और बरखा सिंह ने भी इस शो में अहम किरदार निभाए हैं। इस सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है, जिन्होंने इसके सभी सीजन का निर्देशन किया है। इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed