{"_id":"61ea532822502b2c992f3ebd","slug":"top-5-movies-you-have-to-watch-this-weekend-mx-player-netflix-zee5-prime-video-disney-hotstar-sony-liv","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 5 Movies on OTT: ओटीटी पर तुरंत देख लीजिए ये 5 बेहतरीन फिल्में, आपके वीकेंड को बना देंगे यादगार","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
Top 5 Movies on OTT: ओटीटी पर तुरंत देख लीजिए ये 5 बेहतरीन फिल्में, आपके वीकेंड को बना देंगे यादगार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Fri, 21 Jan 2022 01:31 PM IST

Top 5 Movies on OTT
- फोटो : सोशल मीडिया

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब ज्यादा से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज रिलीज किए जा रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर के बीच ज्यादातर लोग घरों से ही काम कर रहे हैं। ऐसे ही उन्हें हर दिन देखने के लिए कुछ नई वैराएटी चाहिए। ओटीटी पर कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए। तो चलिए एक नजर डालते हैं ओटीटी पर रिलीज हुई इन पांच बेहतरीन फिल्मों पर...

इटरनल्स।
- फोटो : Social Media
इटरनल्स (12 जनवरी)
ओटीटी- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
मार्वल की ‘इटरनल्स’ इसी महीने यानी कि 12 जनवरी 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म को लेकर भारत में भी जबरदस्त क्रेज था। ‘इटरनल्स’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी स्ट्रीम हो रही है।
ओटीटी- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
मार्वल की ‘इटरनल्स’ इसी महीने यानी कि 12 जनवरी 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म को लेकर भारत में भी जबरदस्त क्रेज था। ‘इटरनल्स’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी स्ट्रीम हो रही है।

शेरशाह
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
शेरशाह
ओटीटी: प्राइम वीडियो
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये फिल्म 2021 की हिट फिल्मों में शुमार भी थी। विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ ने खुद को एक अच्छा अभिनेता साबित करने की कोशिश पूरी की है। ये फिल्म साल 2021 में अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म बनी थी।

मीनाक्षी सुंदरेश्वर
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
मीनाक्षी सुंदरेश्वर
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तमिलनाडु के मदुरै की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म एक युवा कपल के ट्रायल्स और उनकी समस्याओं को रेखांकित करती है। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी तो इस वीकेंड इसे देख लीजिए। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है।
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तमिलनाडु के मदुरै की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म एक युवा कपल के ट्रायल्स और उनकी समस्याओं को रेखांकित करती है। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी तो इस वीकेंड इसे देख लीजिए। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है।

फिल्म कागज का दृश्य
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कागज
ओटीटी: जी5
पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज ओटीटी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। अगर आप उनमे से हैं जिसने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो इस वीकेंड आपके पास इसे देखने का पूरा मौका है। आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं।