{"_id":"68f852e094ebcc050b073d98","slug":"diy-face-pack-soha-ali-khan-beauty-tips-in-hindi-2025-10-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Soha Ali Khan Face Pack: दमकती त्वचा के लिए ट्राई करें सोहा अली खान का बताया नुस्खा, बच जाएंगे पार्लर के पैसे","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Soha Ali Khan Face Pack: दमकती त्वचा के लिए ट्राई करें सोहा अली खान का बताया नुस्खा, बच जाएंगे पार्लर के पैसे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 22 Oct 2025 09:33 AM IST
सार
Soha Ali Khan Face Pack: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो एक नुस्खा साझा करती दिख रही हैं।
विज्ञापन

दमकती त्वचा के लिए ट्राई करें सोहा अली खान का बताया नुस्खा
- फोटो : instagram
:Soha Ali Khan Face Pack: अगर आप भी बिना मेकअप के दमकती और ग्लोइंग त्वचा की चाह रखते हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का ये ब्यूटी नुस्खा आपके बहुत काम आ सकता है। दरअसल, सोहा अली खान, जो अपनी सादगी और नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने घरेलू फेस पैक के जरिए स्किन केयर का सीक्रेट बताया।
Trending Videos

फेस पैक बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
फेस पैक बनाने का सामान
- बेसन (2 चम्मच)
- हल्दी (एक चुटकी)
- दही (1 चम्मच)
- शहद (1 चम्मच)
- चंदन पाउडर ( एक चम्मच)
विज्ञापन
विज्ञापन

पैक बनाने की विधि
- फोटो : Adobe stock
पैक बनाने की विधि
इस पैक को बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे है तो आप शहद को इस पैक में डालने से बचें।
इस पैक को बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे है तो आप शहद को इस पैक में डालने से बचें।

पैक बनाने की विधि
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें अप्लाई
इस पैक को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद ब्रश की मदद से इस फेस पैक को साफ चेहरे पर लगाएं। अब 15–20 मिनट तक इसे ऐसे ही सूखने दें। अब गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।
इस पैक को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद ब्रश की मदद से इस फेस पैक को साफ चेहरे पर लगाएं। अब 15–20 मिनट तक इसे ऐसे ही सूखने दें। अब गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।
विज्ञापन

पैक बनाने की विधि
- फोटो : Adobe stock
कब करें इस्तेमाल
इस पैक का इस्तेमाल रोजाना करने से बचें। सिर्फ हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से स्किन में नेचुरल चमक आएगी।
इस पैक का इस्तेमाल रोजाना करने से बचें। सिर्फ हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से स्किन में नेचुरल चमक आएगी।