Latest Design Of Silver Payal: धनतेरस का पर्व न केवल धन और स्वास्थ्य की कामना का दिन होता है, बल्कि ये घर की लक्ष्मी यानी आपकी मां, बहन, पत्नी या बेटी को सम्मान और प्रेम देने का भी खास मौका होता है।
परंपरा के अनुसार इस दिन कुछ न कुछ नया खरीदना शुभ माना जाता है, और ऐसे में अगर आप अपनी घर की लक्ष्मी के लिए एक खूबसूरत लेटेस्ट डिजाइन की पायल खरीदेंगे, तो ये उन्हें खुश करने के साथ-साथ सौभाग्य भी ला सकती है।
आजकल बाजार में पायल के इतने ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन्स उपलब्ध हैं जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक के साथ अच्छे लगते हैं। चांदी की बारीक नक्काशी वाली पायल से लेकर बीड्स और कुंदन वर्क वाली फैंसी पायल तक, हर मौके और बजट के लिए कुछ न कुछ मौजूद है।
2 of 6
पहली डिजाइन
- फोटो : instagram
पहली डिजाइन
यदि कुछ ठोस खरीदने का सोच रहे हैं तो ऐसी कड़े वाली पायल आप खरीद सकते हैं। ऐसे पायल देखने में तो कड़े के जैसी होती है, लेकिन इन्हें पैरों में पहना जाता है। ऐसे में आप इन्हें खरीदकर अपने घर की किसी महिला को तोहफे में दे सकते हैं और वो त्योहार के मौके पर इसे पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं।
3 of 6
दूसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
दूसरी डिजाइन
कुछ पारंपरिक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसी महीन डिजाइन वाली पायल भी आप खरीद सकते हैं। ऐसी पायल आपको बेहद आसानी से बाजार में मिल जाएगी। इस डिजाइन में घुंघरू को अवश्य लगवाएं, क्योंकि घुंघरू से ही इसका लुक और खूबसूरत दिखेगा।
4 of 6
तीसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
तीसरी डिजाइन
मोर वाली ऐसी डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। ये हो सकता है आपको थोड़ी महंगी पड़ जाए। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे कम दाम में भी बनवा सकते हैं। पायल लेने जा रहे हैं तो इस डिजाइन को सेव करके अपने साथ अवश्य ही ले जाएं।
5 of 6
चौथी डिजाइन
- फोटो : instagram
चौथी डिजाइन
अगर आपके घर में कोई वर्किंग महिला है, जो घुंघरू वाली पायल नहीं पहन सकती, तो उन्हें इस तरह की डिजाइन तोहफे में दें। ऐसी पायल काफी सस्ती बन जाती हैं। इनमें आप शो वाले घुंघरू लगवा सकते हैं, जो बजते नहीं हैं। ताकि उन्हें पहनने में कोई परेशानी न हो।