{"_id":"68ec921e83aee7e55008d114","slug":"what-is-blurring-makeup-in-hindi-2025-10-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Blurring Makeup: अब मेकअप के बाद फिल्टर की जरूरत नहीं, अपनाएं नया ब्लरिंग मेकअप ट्रेंड","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Blurring Makeup: अब मेकअप के बाद फिल्टर की जरूरत नहीं, अपनाएं नया ब्लरिंग मेकअप ट्रेंड
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 13 Oct 2025 12:10 PM IST
सार
मेकअप के बाद भी आपको अपनी फोटो में कुछ कमी लगती है। तब आप फिल्टर का इस्तेमाल करती हैं। जानकार कहते हैं, फिल्टर लुक के लिए आप ‘ब्लरिंग मेकअप’ ट्राई करें।
विज्ञापन

अब मेकअप के बाद फिल्टर की जरूरत नहीं, अपनाएं नया ब्लरिंग मेकअप ट्रेंड
- फोटो : Adobe stock
खूबसूरत फोटो लेने के लिए क्या आप भी मेकअप लगाने के बाद ब्यूटी फिल्टर का उपयोग करती हैं? कई महिलाएं ऐसा करती हैं, क्योंकि मेकअप उनकी त्वचा की असमानता, फाइन लाइन्स और ओपन पोर्स को सही ढंग से नहीं छिपा पाता। ऐसे में ब्लरिंग मेकअप आपके लिए परफेक्ट है। यह स्किन को स्मूद, फ्लॉलेस और नेचुरल लुक देता है, जैसे आपने कोई ब्यूटी फिल्टर इस्तेमाल किया हो।

नया ब्यूटी ट्रेंड
- फोटो : Adobe stock
नया ब्यूटी ट्रेंड
ब्लरिंग मेकअप आज का सबसे लोकप्रिय ब्यूटी ट्रेंड है। इसका उद्देश्य त्वचा को स्मूद, पोर्स-फ्री और फिल्टर जैसा लुक देना है। इसमें मैट फिनिश वाले प्रोडक्ट्स, प्राइमर, ब्लरिंग फाउंडेशन और पाउडर का उपयोग होता है, जो खास तौर पर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हैं। यह मेकअप इसलिए भी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यह हर मौके के लिए परफेक्ट है। ऑफिस जाना हो, शादी में शामिल होना या दोस्तों के साथ आउटिंग, यह आपको कॉन्फिडेंट और फ्लॉलेस लुक देने में मदद करता है।
ब्लरिंग मेकअप आज का सबसे लोकप्रिय ब्यूटी ट्रेंड है। इसका उद्देश्य त्वचा को स्मूद, पोर्स-फ्री और फिल्टर जैसा लुक देना है। इसमें मैट फिनिश वाले प्रोडक्ट्स, प्राइमर, ब्लरिंग फाउंडेशन और पाउडर का उपयोग होता है, जो खास तौर पर ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हैं। यह मेकअप इसलिए भी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यह हर मौके के लिए परफेक्ट है। ऑफिस जाना हो, शादी में शामिल होना या दोस्तों के साथ आउटिंग, यह आपको कॉन्फिडेंट और फ्लॉलेस लुक देने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहला स्टेप ‘सफाई'
- फोटो : Adobe stock
पहला स्टेप ‘सफाई
फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए सबसे जरूरी है त्वचा की सही सफाई। अगर चेहरे पर गंदगी या ऑयल जमा रहेगा तो मेकअप लंबे समय तक नहीं टिकेगा। इसलिए फेसवॉश से चेहरा अच्छी तरह साफ करें, हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं और कुछ मिनट रेस्ट जरूर दें।
फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए सबसे जरूरी है त्वचा की सही सफाई। अगर चेहरे पर गंदगी या ऑयल जमा रहेगा तो मेकअप लंबे समय तक नहीं टिकेगा। इसलिए फेसवॉश से चेहरा अच्छी तरह साफ करें, हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं और कुछ मिनट रेस्ट जरूर दें।

दूसरा स्टेप ‘प्राइमर’
- फोटो : Adobe stock
दूसरा स्टेप ‘प्राइमर’
मेकअप में प्राइमर का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह स्किन को स्मूद बनाकर फाउंडेशन के लिए एक परफेक्ट बेस तैयार करता है और पोर्स को छोटा दिखाता है। ऑयली स्किन की महिलाओं के लिए मैट फिनिश प्राइमर सबसे अच्छा है, क्योंकि यह चेहरे की अतिरिक्त चमक को नियंत्रित करता है। बड़े पोर्स के लिए सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर चुनना अच्छा रहेगा।
मेकअप में प्राइमर का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह स्किन को स्मूद बनाकर फाउंडेशन के लिए एक परफेक्ट बेस तैयार करता है और पोर्स को छोटा दिखाता है। ऑयली स्किन की महिलाओं के लिए मैट फिनिश प्राइमर सबसे अच्छा है, क्योंकि यह चेहरे की अतिरिक्त चमक को नियंत्रित करता है। बड़े पोर्स के लिए सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर चुनना अच्छा रहेगा।
विज्ञापन

तीसरा स्टेप ‘फाउंडेशन’
- फोटो : Adobe stock
तीसरा स्टेप ‘फाउंडेशन’
प्राइमर लगाने के बाद हल्का और स्किन टोन से मेल खाता फाउंडेशन लगाएं, जो मैट फिनिश देता हो। फाउंडेशन को ब्रश या स्पंज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि वो त्वचा पर एक समान लगे। यदि चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल हैं तो केवल जरूरत वाली जगहों पर कंसीलर लगाएं। कंसीलर की परत मोटी न हो, वरना मेकअप के नेचुरल फिनिश पर असर पड़ेगा।
प्राइमर लगाने के बाद हल्का और स्किन टोन से मेल खाता फाउंडेशन लगाएं, जो मैट फिनिश देता हो। फाउंडेशन को ब्रश या स्पंज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें, ताकि वो त्वचा पर एक समान लगे। यदि चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल हैं तो केवल जरूरत वाली जगहों पर कंसीलर लगाएं। कंसीलर की परत मोटी न हो, वरना मेकअप के नेचुरल फिनिश पर असर पड़ेगा।