{"_id":"68ecce98480b610c8d0487dc","slug":"secret-of-madhuri-dixit-long-and-shiny-hair-in-hindi-how-to-make-banana-hair-mask-2025-10-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Care: माधुरी दीक्षित करती हैं इस हेयर मास्क का इस्तेमाल, जानिए इसे कैसे बना सकती हैं आप","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Care: माधुरी दीक्षित करती हैं इस हेयर मास्क का इस्तेमाल, जानिए इसे कैसे बना सकती हैं आप
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 13 Oct 2025 05:12 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने कई इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र कर चुकी हैं कि वो अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कौन सा हेयर मास्क इस्तेमाल करती हैं। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन

माधुरी दीक्षित के खूबसूरत बालों का राज है ये हेयर मास्क
- फोटो : instagram-Madhuri Dixit
Hair Care: अगर आप भी बालों के लिए कोई ऐसा उपाय ढूंढ रही हैं जो नेचुरल हो, केमिकल-फ्री हो और असरदार भी हो, तो बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का हेयर केयर सीक्रेट आपके लिए मददगार हो सकता है। दरअसल, वो अपने चमकदार और घने बालों के लिए सिंपल लेकिन प्रभावशाली घरेलू हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं, जो केला, नारियल तेल और शहद से तैयार किया जाता है।

बनाने का तरीका
- फोटो : Freepik.com
बनाने का तरीका
- 1 पका हुआ केला
- 1 चम्मच नारियल तेल
- 1/2 चम्मच शहद
विज्ञापन
विज्ञापन

विधि
- फोटो : Freepik.com
विधि
हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पह केले को अच्छी तरह मैश करें ताकि कोई गांठ न बचे। इसके बाद इसमें नारियल तेल और शहद मिलाएं। सभी चीजों को ब्लेंडर या चम्मच से अच्छे से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।
हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पह केले को अच्छी तरह मैश करें ताकि कोई गांठ न बचे। इसके बाद इसमें नारियल तेल और शहद मिलाएं। सभी चीजों को ब्लेंडर या चम्मच से अच्छे से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।

इस्तेमाल का तरीका
- फोटो : Adobe stock
इस्तेमाल का तरीका
इस मास्क का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके आप बालों को हल्का गीला करें या साफ सूखे बालों पर भी लगा सकते हैं। सबसे पहले तो इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं। अब शॉवर कैप पहन लें और 30–40 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें, कंडीशनर की जरूरत नहीं होगी।
इस मास्क का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके आप बालों को हल्का गीला करें या साफ सूखे बालों पर भी लगा सकते हैं। सबसे पहले तो इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं। अब शॉवर कैप पहन लें और 30–40 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें, कंडीशनर की जरूरत नहीं होगी।
विज्ञापन

कब करें इस्तेमाल ?
- फोटो : Adobe stock
कब करें इस्तेमाल ?
इसे कभी भी रोजाना इस्तेमाल न करें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करके आपको असर दिखने लगेगा।
इसे कभी भी रोजाना इस्तेमाल न करें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करके आपको असर दिखने लगेगा।