Hair Wash In Changing Weather: बदलते मौसम में बालों की देखभाल करना एक चुनौती बन जाता है। मौसम में गर्मी से सर्दी या सर्दी से गर्मी में बदलाव के समय हमारे बालों और स्कैल्प की जरूरतें भी बदलती हैं। ऐसे में एक आम सवाल उठता है कि बालों को धोते समय ठंडा पानी इस्तेमाल करें या गर्म?
{"_id":"68eb24ce51b812aafe0f7bc2","slug":"which-kind-of-water-used-in-hair-wash-baal-kaise-pani-se-dhone-chahiye-2025-10-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Wash Tips: ठंडा या गर्म, बदलते मौसम में कैसे पानी से धोने चाहिए बाल और क्यों ?","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Hair Wash Tips: ठंडा या गर्म, बदलते मौसम में कैसे पानी से धोने चाहिए बाल और क्यों ?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 12 Oct 2025 09:29 AM IST
सार
Hair Wash In Changing Weather: मौसम अब गर्मी से सर्दी की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में बाल धोते समय सही पानी का इस्तेमाल करना जरूरी है, वरना अभी से आपके बालों को दिक्कतें घेर लेंगी।
विज्ञापन

ठंडा या गर्म, बदलते मौसम में कैसे पानी से धोने चाहिए बाल और क्यों ?
- फोटो : अमर उजाला

गर्म पानी से बाल धोने के फायदे और नुकसान:
- फोटो : Adobe stock
गर्म पानी से बाल धोने के फायदे और नुकसान:
1. फायदा
अगर आप इस मौसम में ज्यादा गर्म पानी से अपने बालों को धोएंगे तो ये स्कैल्प की गहराई से सफाई करेगा, तेल और गंदगी हटाएगा, हेयर मास्क और स्कैल्प पर जमे तेल को भी साफ करेगा।
1. फायदा
अगर आप इस मौसम में ज्यादा गर्म पानी से अपने बालों को धोएंगे तो ये स्कैल्प की गहराई से सफाई करेगा, तेल और गंदगी हटाएगा, हेयर मास्क और स्कैल्प पर जमे तेल को भी साफ करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

गर्म पानी से बाल धोने के फायदे और नुकसान:
- फोटो : Adobe stock
2. नुकसान
गर्म पानी से बाल धोने के नुकसानों की बात करें तो ज्यादा तेज गर्म पानी बालों की नमी छीन लेता है, फ्रिज और ड्राईनेस बढ़ाता है। जिसकी वजह से बाल काफी अजीब से दिखने लगते हैं। ये आपकी स्कैल्प को इरिटेट कर सकता है।
गर्म पानी से बाल धोने के नुकसानों की बात करें तो ज्यादा तेज गर्म पानी बालों की नमी छीन लेता है, फ्रिज और ड्राईनेस बढ़ाता है। जिसकी वजह से बाल काफी अजीब से दिखने लगते हैं। ये आपकी स्कैल्प को इरिटेट कर सकता है।

ठंडे पानी से बाल धोने के फायदे और नुकसान
- फोटो : Adobe stock
ठंडे पानी से बाल धोने के फायदे और नुकसान
1. फायदे
अगर आप ठंडे पानी से आपने बालों को धोते हैं तो समझ यें कि ठंडा पानी बालों की चमक बनाए रखता है, क्यूटिकल को सील करता है जिससे बाल मजबूत दिखते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है।
1. फायदे
अगर आप ठंडे पानी से आपने बालों को धोते हैं तो समझ यें कि ठंडा पानी बालों की चमक बनाए रखता है, क्यूटिकल को सील करता है जिससे बाल मजबूत दिखते हैं, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है।
विज्ञापन

ठंडे पानी से बाल धोने के फायदे और नुकसान
- फोटो : Adobe stock
2. नुकसान
बालों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करने पर पहले तो स्कैल्प का ऑयल या गंदगी पूरी तरह नहीं हटती। वहीं दूसरी तरफ इस बदलते मौसम में ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से आपके सिर में दर्द हो सकता है।
बालों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करने पर पहले तो स्कैल्प का ऑयल या गंदगी पूरी तरह नहीं हटती। वहीं दूसरी तरफ इस बदलते मौसम में ठंडे पानी का इस्तेमाल करने से आपके सिर में दर्द हो सकता है।