सब्सक्राइब करें

Top 5 Lipstick Shades: मेकअप आर्टिस्ट के भी फेवरेट होते हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स, क्या आपके पास हैं ?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 14 Oct 2025 09:50 AM IST
सार

Top 5 Lipstick Shades: ये बात आप भी गांठ बांध लीजिए कि इन पांच लिपस्टिक के बिना आपका मेकअप बॉक्स अधूरा है। 

विज्ञापन
top 5 lipstick shades every woman should have these shades of lipstick
मेकअप आर्टिस्ट के भी फेवरेट होते हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स - फोटो : अमर उजाला

Top 5 Lipstick Shades: हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है लिपस्टिक। ये न सिर्फ चेहरे को निखारती है, बल्कि महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। आज के दौर में लिपस्टिक के हजारों शेड्स मौजूद हैं, जो हर किसी के पास होना संभन नहीं हैं। लेकिन कुछ क्लासिक शेड्स ऐसे होते हैं जो हर महिला के पास होने ही चाहिए। ये शेड्स हर मौके, हर आउटफिट और हर मूड के लिए परफेक्ट होते हैं।



चाहे ऑफिस की फॉर्मल मीटिंग हो या कहीं पार्टी में जाना हो, ये लिपस्टिक शेड्स हर लुक को कंप्लीट करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे जरूरी लिपस्टिक शेड्स के बारे में, जो हर महिला की मेकअप किट में जरूर होने चाहिए।  

top 5 lipstick shades every woman should have these shades of lipstick
रेड शेड - फोटो : Adobe stock
रेड शेड 

लाल लिपस्टिक एक क्लासिक और टाइमलेस विकल्प है। ये किसी भी खास मौके जैसे शादी, पार्टी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट होती है। रेड शेड आत्मविश्वास बढ़ाता है और चेहरे को आकर्षक लुक देता है। ये हर स्किन टोन पर अलग ढंग से खिलता है। खास बात तो ये है कि ये रंग डस्की और फेयर दोनों स्किन पर जचता है। गोरी त्वचा पर ब्राइट रेड और सांवली त्वचा पर डीप रेड बेहतरीन लगता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
top 5 lipstick shades every woman should have these shades of lipstick
न्यूड शेड - फोटो : Adobe stock
न्यूड शेड 

न्यूड लिपस्टिक आज की वर्किंग महिलाओं के लिए एक जरूरी शेड है। ये सटल और प्रोफेशनल लुक देता है, जिससे यह ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट बन जाता है। न्यूड शेड्स हर स्किन टोन के अनुसार हल्के पिंक, ब्राउन या बेज टोन में आते हैं और नेचुरल ब्यूटी को उभारते हैं।

 
top 5 lipstick shades every woman should have these shades of lipstick
पिंक शेड - फोटो : Adobe stock
पिंक शेड

पिंक लिपस्टिक एक फ्रेश, यंग और फ्रेमिनिन लुक देती है। ये डेट नाइट, कॉलेज या दिन के किसी भी समय के लिए आदर्श होती है। हल्की गुलाबी से लेकर ब्राइट पिंक तक कई टोन में उपलब्ध, ये शेड लगभग हर महिला की फेवरिट होती है। इसे तो अपने कलेक्शन में अवश्य ही शामिल करें। 

 
विज्ञापन
top 5 lipstick shades every woman should have these shades of lipstick
प्लम शेड - फोटो : Adobe stock
प्लम शेड

अगर आप कुछ बोल्ड और स्टाइलिश चाहती हैं, तो बेरी या प्लम शेड एक शानदार विकल्प है। ये खासकर सांवली और डस्की स्किन टोन पर बहुत सुंदर लगता है। ये रंग खास मौकों, इविनिंग पार्टीज़ और फेस्टिव लुक्स के लिए बेहद परफेक्ट मानी जाती हैं।  
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed