{"_id":"68eca2551f299eb95a07432c","slug":"tips-to-get-ready-for-the-festive-season-in-hindi-2025-10-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fashion Tips: दिवाली से भाई दूज तक, यहां देखें हर दिन के लिए परफेक्ट फैशन और स्टाइलिंग गाइड","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Fashion Tips: दिवाली से भाई दूज तक, यहां देखें हर दिन के लिए परफेक्ट फैशन और स्टाइलिंग गाइड
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 13 Oct 2025 01:31 PM IST
सार
कुछ दिन बाद दिवाली है। इससे पहले धनतेरस और बाद में भाई दूज जैसे पारंपरिक त्योहार भी आएंगे। इन त्योहारों पर अपने लुक के बारे में आपने सोचा है?
विज्ञापन

हर फेस्टिव लुक के लिए ऐसे हों तैयार ताकि आपका लुक दिखे सबसे परफेक्ट
- फोटो : instagram
त्योहार, विवाह अथवा किसी भी पारिवारिक आयोजन में पारंपरिक लुक हर महिला को खास बनाता है। इसमें परिधान के साथ आपका मेकअप भी बहुत सहयोग करता है। आधुनिक क्लासी मेकअप केवल चमक-दमक नहीं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता को निखारता है और पारंपरिक पहनावे की शोभा बढ़ाता है। यह सादगी और आकर्षण का अनूठा संगम है, जो हर मौके पर आपको आत्मविश्वास और गरिमा से भर देता है।

बेस मेकअप
- फोटो : Adobe stock
बेस मेकअप
मेकअप हमेशा परिधान से मेल खाता होना चाहिए। इसलिए अगर भारी साड़ी पहन रही हैं तो हल्का और संतुलित मेकअप करें, ताकि लुक ओवर न लगे। हल्के कपड़ों के साथ बोल्ड लिप्स और आई मेकअप करें। बेस नेचुरल और त्वचा के रंग के अनुसार हो, जिससे चेहरा नकली न दिखे। डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कंसीलर से छिपाएं। हल्के हाथों से कॉम्पैक्ट लगाकर बेस सेट करें, ताकि नेचुरल ग्लो बना रहे।
मेकअप हमेशा परिधान से मेल खाता होना चाहिए। इसलिए अगर भारी साड़ी पहन रही हैं तो हल्का और संतुलित मेकअप करें, ताकि लुक ओवर न लगे। हल्के कपड़ों के साथ बोल्ड लिप्स और आई मेकअप करें। बेस नेचुरल और त्वचा के रंग के अनुसार हो, जिससे चेहरा नकली न दिखे। डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कंसीलर से छिपाएं। हल्के हाथों से कॉम्पैक्ट लगाकर बेस सेट करें, ताकि नेचुरल ग्लो बना रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

आंखों की खूबसूरती
- फोटो : Adobe stock
आंखों की खूबसूरती
पारंपरिक लुक की जान होती हैं, खूबसूरत आंखें। ऐसे में सुनहरा, कॉपर, ब्रॉन्ज या हल्का भूरा आईशैडो पारंपरिक लुक के लिए बेहतरीन रहता है। वहीं, गहरी रेखाओं वाला काजल और विंग्ड आईलाइनर आंखों को आकर्षक बनाता है। साथ ही लंबी और घनी पलकों के लिए मस्कारा लगाएं। यदि आप दुपट्टा या साड़ी पहन रही हैं तो उसके रंग से मेल खाता आईशैडो चुनें, जो आंखों के आकर्षण को बढ़ा देगा।
पारंपरिक लुक की जान होती हैं, खूबसूरत आंखें। ऐसे में सुनहरा, कॉपर, ब्रॉन्ज या हल्का भूरा आईशैडो पारंपरिक लुक के लिए बेहतरीन रहता है। वहीं, गहरी रेखाओं वाला काजल और विंग्ड आईलाइनर आंखों को आकर्षक बनाता है। साथ ही लंबी और घनी पलकों के लिए मस्कारा लगाएं। यदि आप दुपट्टा या साड़ी पहन रही हैं तो उसके रंग से मेल खाता आईशैडो चुनें, जो आंखों के आकर्षण को बढ़ा देगा।

होंठों की सुंदरता
- फोटो : Adobe stock
होंठों की सुंदरता
होंठ चेहरे की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं, इसलिए लाल, मैरून, चॉकलेट या गहरे गुलाबी रंग पारंपरिक अवसरों पर हमेशा क्लासी लगते हैं। यदि आंखों का मेकअप गहरा है, तो होंठों का रंग हल्का रखें और यदि आंखें साधारण सजी हैं तो होंठों को बोल्ड कलर दें। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करें, ताकि होंठों की आकृति सुंदर लगे।
होंठ चेहरे की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं, इसलिए लाल, मैरून, चॉकलेट या गहरे गुलाबी रंग पारंपरिक अवसरों पर हमेशा क्लासी लगते हैं। यदि आंखों का मेकअप गहरा है, तो होंठों का रंग हल्का रखें और यदि आंखें साधारण सजी हैं तो होंठों को बोल्ड कलर दें। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करें, ताकि होंठों की आकृति सुंदर लगे।
विज्ञापन

ब्लश और हाइलाइटर
- फोटो : Adobe stock
ब्लश और हाइलाइटर
गालों पर हल्का गुलाबी या पीच रंग का ब्लश लगाएं, जो चेहरे को ताजा और स्वस्थ दिखाए। हाइलाइटर का उपयोग गाल की ऊंची हड्डियों, नाक और ठुड्डी पर करें, ताकि हल्की चमक आए। इससे चेहरा प्राकृतिक और पारंपरिक चमक से दमक उठेगा और पूरे मेकअप को संतुलित और आकर्षक बनाएगा। यह लुक सादगी में भी खूबसूरती बढ़ाता है।
गालों पर हल्का गुलाबी या पीच रंग का ब्लश लगाएं, जो चेहरे को ताजा और स्वस्थ दिखाए। हाइलाइटर का उपयोग गाल की ऊंची हड्डियों, नाक और ठुड्डी पर करें, ताकि हल्की चमक आए। इससे चेहरा प्राकृतिक और पारंपरिक चमक से दमक उठेगा और पूरे मेकअप को संतुलित और आकर्षक बनाएगा। यह लुक सादगी में भी खूबसूरती बढ़ाता है।