सब्सक्राइब करें

Fashion Tips: दिवाली से भाई दूज तक, यहां देखें हर दिन के लिए परफेक्ट फैशन और स्टाइलिंग गाइड

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 13 Oct 2025 01:31 PM IST
सार

कुछ दिन बाद दिवाली है। इससे पहले धनतेरस और बाद में भाई दूज जैसे पारंपरिक त्योहार भी आएंगे। इन त्योहारों पर अपने लुक के बारे में आपने सोचा है?
 

विज्ञापन
tips to get ready for the festive season in hindi
हर फेस्टिव लुक के लिए ऐसे हों तैयार ताकि आपका लुक दिखे सबसे परफेक्ट - फोटो : instagram
त्योहार, विवाह अथवा किसी भी पारिवारिक आयोजन में पारंपरिक लुक हर महिला को खास बनाता है। इसमें परिधान के साथ आपका मेकअप भी बहुत सहयोग करता है। आधुनिक क्लासी मेकअप केवल चमक-दमक नहीं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता को निखारता है और पारंपरिक पहनावे की शोभा बढ़ाता है। यह सादगी और आकर्षण का अनूठा संगम है, जो हर मौके पर आपको आत्मविश्वास और गरिमा से भर देता है।


चेहरे की तैयारी 

चेहरे की तैयारी मेकअप का सबसे जरूरी चरण है। इसलिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह क्लींजर की मदद से साफ करें, ताकि धूल, मिट्टी और अतिरिक्त तेल हट जाएं। इसके बाद हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं, जिससे त्वचा हाइड्रेट रहे। फिर प्राइमर का उपयोग करें, जो मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है।

 
tips to get ready for the festive season in hindi
बेस मेकअप - फोटो : Adobe stock
बेस मेकअप 

 मेकअप हमेशा परिधान से मेल खाता होना चाहिए। इसलिए अगर भारी साड़ी पहन रही हैं तो  हल्का और संतुलित मेकअप करें, ताकि लुक ओवर न लगे। हल्के कपड़ों के साथ बोल्ड लिप्स और आई मेकअप करें। बेस नेचुरल और त्वचा के रंग के अनुसार हो, जिससे चेहरा नकली न दिखे। डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कंसीलर से छिपाएं। हल्के हाथों से कॉम्पैक्ट लगाकर बेस सेट करें, ताकि नेचुरल ग्लो बना रहे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
tips to get ready for the festive season in hindi
आंखों की खूबसूरती - फोटो : Adobe stock
आंखों की खूबसूरती

पारंपरिक लुक की जान होती हैं, खूबसूरत आंखें। ऐसे में सुनहरा, कॉपर, ब्रॉन्ज या हल्का भूरा आईशैडो पारंपरिक लुक के लिए बेहतरीन रहता है। वहीं, गहरी रेखाओं वाला काजल और विंग्ड आईलाइनर आंखों को आकर्षक बनाता है। साथ ही लंबी और घनी पलकों के लिए मस्कारा लगाएं। यदि आप दुपट्टा या साड़ी पहन रही हैं तो उसके रंग से मेल खाता आईशैडो चुनें, जो आंखों के आकर्षण को बढ़ा देगा।

 
tips to get ready for the festive season in hindi
होंठों की सुंदरता - फोटो : Adobe stock
होंठों की सुंदरता 

 होंठ चेहरे की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं, इसलिए लाल, मैरून, चॉकलेट या गहरे गुलाबी रंग पारंपरिक अवसरों पर हमेशा क्लासी लगते हैं। यदि आंखों का मेकअप गहरा है, तो होंठों का रंग हल्का रखें और यदि आंखें साधारण सजी हैं तो होंठों को बोल्ड कलर दें। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करें, ताकि होंठों की आकृति सुंदर लगे।

 
विज्ञापन
tips to get ready for the festive season in hindi
ब्लश और हाइलाइटर - फोटो : Adobe stock
ब्लश और हाइलाइटर 

 गालों पर हल्का गुलाबी या पीच रंग का ब्लश लगाएं, जो चेहरे को ताजा और स्वस्थ दिखाए। हाइलाइटर का उपयोग गाल की ऊंची हड्डियों, नाक और ठुड्डी पर करें, ताकि हल्की चमक आए। इससे चेहरा प्राकृतिक और पारंपरिक चमक से दमक उठेगा और पूरे मेकअप को संतुलित और आकर्षक बनाएगा। यह लुक सादगी में भी खूबसूरती बढ़ाता है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all fashion news in Hindi related to fashion tips, beauty tips, fashion trends etc. Stay updated with us for all breaking news from fashion and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed