Ahoi Ashtami Mehndi Designs: अहोई अष्टमी का पर्व हर साल करवा चौथ के बाद मनाया जाता है, जिसमें माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ, सज-संवर कर व्रत करना और पारंपरिक श्रृंगार करना एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। भारतीय संस्कृति में त्योहारों के मौके पर मेहंदी लगाना शुभ और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है।
अगर आप भी अहोई अष्टमी पर अपने हाथों को सुंदरता से सजाना चाहती हैं, तो इस अवसर पर खास मेहंदी डिजाइनों को चुनना एक अच्छा विकल्प है। आजकल पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न और सिंपल डिज़ाइनों की भी खूब मांग है, जो कम समय में लग जाएं और देखने में बेहद आकर्षक लगें। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ नए और ट्रेंड में चल रहे मेहंदी डिजाइनों की लिस्ट, जिन्हें आप इस अहोई अष्टमी पर जरूर ट्राई कर सकती हैं।
2 of 6
पहली डिजाइन
- फोटो : instagram
पहली डिजाइन
सबसे पहले नजर डालते हैं अहोई अष्टमी की इस पहली डिजाइन की तो ये आपके हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती है. मेहंदी की इस डिजाइन में एक हाथ में मां और बच्चे की झलक दिखाई गई है। वहीं दूसरी हथेली में बच्चों के नाम लिखे गए हैं। आप भी इस तरह की डिजाइन का चयन करके अपनी मेहंदी को खूबसूरत बना सकती हैं।
3 of 6
दूसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
दूसरी डिजाइन
अब नजर डालते हैं दूसरी डिजाइन पर तो ये डिजाइन काफी आसान है। इस डिजाइन के ठीक बीच में आप अहोई अष्टमी की बधाई दे सकती हैं। चाहें तो इसकी जगह आप बीचों बीच अपने बच्चों का नाम लिख सकती हैं। ऐसी डिजाइन देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है।
4 of 6
तीसरी डिजाइन
- फोटो : instagram
तीसरी डिजाइन
अब नजर डालते हैं मेहंदी की इस तीसरी डिजाइन पर तो ऐसी डिजाइन भी देखने में बेहद कमाल की लगती है। ऐसी मेहंदी को रचाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। फूल-पत्ती वाली ऐसी डिजाइन बेहद ही आसानी से लग भी जाती है।
5 of 6
चौथी डिजाइन
- फोटो : Instagram
चौथी डिजाइन
बहुत सी महिलाओं को मेहंदी की मिनिमल डिजाइन पसंद आती है। ऐसे में आप ऐसी मिनिमल डिजाइन का चयन कर सकती हैं। इस डिजाइन में आपको सिर्फ उंगलियों पर महीन डिजाइन लगानी है। ऐसी महीन डिजाइन आप बेहद ही आसानी से लग जाएगी। खासतौर पर अगर आपके नाखून लंबे हैं, तब तो ये डिजाइन आपपर खूब जचेगी।