{"_id":"68e8aa40f63cf358cb08a1c9","slug":"wedding-shopping-tips-how-to-choose-wedding-clothes-2025-10-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wedding Shopping Tips: दूल्हे के दोस्त हों या दुल्हन की बहन, शादी की खरीदारी से पहले ध्यान रखें ये बातें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Wedding Shopping Tips: दूल्हे के दोस्त हों या दुल्हन की बहन, शादी की खरीदारी से पहले ध्यान रखें ये बातें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 10 Oct 2025 03:59 PM IST
सार
Wedding Shopping Tips: कुछ ही दिन में शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आपको खरीदारी करते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य ही रखना चाहिए।
विज्ञापन

Wedding Shopping Tips: दूल्हे के दोस्त हों या दुल्हन की बहन, शादी की खरीदारी से पहले ध्यान रखें ये बातें
- फोटो : Adobe
Wedding Shopping Tips : शादी का सीजन शुरू होने वाला है, जिसकी रौनक बाजारों में लौट आई है। ऐसे में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों, दोस्तों और मेहमानों तक के लिए कपड़े खरीदना काफी अहम होता है। लेकिन अक्सर लोग सिर्फ दिखावे के चक्कर में ऐसे कपड़े खरीद लेते हैं, जो न तो कम्फर्टेबल होते हैं और न ही लंबे समय तक टिकते हैं। इसलिए शादी के कपड़े खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद है।

सही फैब्रिक चुनें
- फोटो : instagram
सही फैब्रिक चुनें
अपने लिए कपड़े खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले सही फैब्रिक का चयन करें। जैसे कि गर्मियों में हल्के और सांस लेने वाले कपड़े (जैसे कॉटन, लिनन) चुनें, और सर्दियों में थोड़ा भारी और गर्म फैब्रिक (जैसे सिल्क, वेलवेट) इस्तेमाल करें। मौसम के हिसाब से फैब्रिक नहीं चुनेंगे तो आप परेशान हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कंफर्ट को प्राथमिकता दें
- फोटो : instagram
कंफर्ट को प्राथमिकता दें
दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ अन्य लोगों को भी शादी में कई घंटे बिताने होते हैं, इसलिए अपने लिए ऐसे कपड़े चुनें जिनमें आप आसानी से चल-फिर सकें और जो लंबे समय तक पहनने में असहज न हों। ऐसा नहीं करेंगे तो भी आपको कुछ समय में उलझन होने लगेगी।
दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ अन्य लोगों को भी शादी में कई घंटे बिताने होते हैं, इसलिए अपने लिए ऐसे कपड़े चुनें जिनमें आप आसानी से चल-फिर सकें और जो लंबे समय तक पहनने में असहज न हों। ऐसा नहीं करेंगे तो भी आपको कुछ समय में उलझन होने लगेगी।

फंक्शन के हिसाब से कपड़े लें
- फोटो : instagram
फंक्शन के हिसाब से कपड़े लें
किसी भी कार्यक्रम के लिए कुछ भी न खरीद लें। हमेशा कार्यक्रम के हिसाब से ही कपड़े खरीदें। हल्दी, मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन जैसे सभी कार्यक्रमों में अलग ड्रेस कोड रखें। ध्यान रखें कि बहुत भारी कपड़े हर जगह फिट नहीं बैठते।
किसी भी कार्यक्रम के लिए कुछ भी न खरीद लें। हमेशा कार्यक्रम के हिसाब से ही कपड़े खरीदें। हल्दी, मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन जैसे सभी कार्यक्रमों में अलग ड्रेस कोड रखें। ध्यान रखें कि बहुत भारी कपड़े हर जगह फिट नहीं बैठते।
विज्ञापन

रंगों का चयन सोच-समझकर करें
- फोटो : instagram
रंगों का चयन सोच-समझकर करें
जो लोग दुल्हा-दुल्हन के साथ रहने वाले हैं, उन्हें तो खासतौर पर अपने कपड़ों का रंग सोच-समझ कर तय करना चाहिए। ऐसे रंग बिल्कुल न लें, जिससे दूल्हा-दुल्हन को ही ओवरशैडो कर दें। ना ही उनके मैचिंग के रंग के कपड़े लें।
जो लोग दुल्हा-दुल्हन के साथ रहने वाले हैं, उन्हें तो खासतौर पर अपने कपड़ों का रंग सोच-समझ कर तय करना चाहिए। ऐसे रंग बिल्कुल न लें, जिससे दूल्हा-दुल्हन को ही ओवरशैडो कर दें। ना ही उनके मैचिंग के रंग के कपड़े लें।