{"_id":"68edcc3b244b0f3ebd00a22e","slug":"narak-chaturdashi-2025-roop-chaudas-special-ubtan-recipe-in-hindi-2025-10-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Roop Chaudas Ubtan: नरक चतुर्दशी के लिए पहले से तैयार करके रख लें ये 3 उबटन, ताकि दिवाली पर खिल उठे चेहरा","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Roop Chaudas Ubtan: नरक चतुर्दशी के लिए पहले से तैयार करके रख लें ये 3 उबटन, ताकि दिवाली पर खिल उठे चेहरा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 14 Oct 2025 03:48 PM IST
सार
Roop Chaudas Special Ubtan Recipe: रूप चौदस के दिन उबटन लगाने की परंपरा है। ऐसे में आप तीन तरह के घरेलू उबटन पहले से तैयार करके रख सकते हैं, ताकि त्योहार के मौके पर आपको ज्यादा सोच-विचार न करना पड़े।
विज्ञापन

नरक चतुर्दशी के लिए पहले से तैयार करके रख लें ये 3 उबटन
- फोटो : अमर उजाला
Roop Chaudas Special Ubtan Recipe: दिवाली से ठीक एक दिन पहले रूप चौदस यानी नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन को खास तौर पर सौंदर्य और शरीर की शुद्धि से जोड़ा जाता है। परंपरा के अनुसार इस दिन उबटन लगाकर शरीर को साफ़ किया जाता है, जिससे त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है और तन-मन दोनों तरोताज़ा हो जाते हैं।

पहला उबटन बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
1. पहला उबटन बनाने का सामान
इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच दही या गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। आप गुलाब जल या दही में से एक चीज का चयन कर सकते हैं।
इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच दही या गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। आप गुलाब जल या दही में से एक चीज का चयन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

विधि
- फोटो : Adobe stock
विधि
इस उबटन को बनाने के लिए सबसे पहले तो एक कटोरी में सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं, सूखने पर हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें। ये उबटन स्किन को निखारता और साफ करता है।
इस उबटन को बनाने के लिए सबसे पहले तो एक कटोरी में सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं, सूखने पर हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें। ये उबटन स्किन को निखारता और साफ करता है।

दूसरा उबटन बनाने का सामान
- फोटो : Adobe stock
2. दूसरा उबटन बनाने का सामान
दूसरा उबटन बनाने के लिए आपको 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी।
दूसरा उबटन बनाने के लिए आपको 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी।
विज्ञापन

विधि
- फोटो : Adobe stock
विधि
ये दूसरा उबटन बनाना भी काफी आसान होता है, जोकि उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जिनकी स्किन ऑयली होती है। इसे बनाने के लिए इन सभी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। 15 मिनट के लिए इसे पूरे शरीर पर लगाएं और फिर गीला करके साफ कर लें। इससे आपकी स्किन खिल उठेगी।