Saree Styles fo Festive Season Check Collections: त्योहारों का मौसम खास होता है। खासतौर पर दिवाली से लेकर भाई दूज तक का समय तो और भी खूबसूरत और पारंपरिक होता है। इन खास अवसरों पर महिलाएं अपने पहनावे से भी उत्सव की रौनक बढ़ाती हैं।
{"_id":"68eca2d2015cb4a26c0e5e0b","slug":"diwali-to-bhai-dooj-fashion-tips-saree-styles-fo-festive-season-check-collections-2025-10-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Saree Styles: त्योहारों पर चाहिए खास लुक? दिखना है सबसे अलग तो ये 5 साड़ियां पहनें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Saree Styles: त्योहारों पर चाहिए खास लुक? दिखना है सबसे अलग तो ये 5 साड़ियां पहनें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 13 Oct 2025 02:11 PM IST
सार
Saree Styles for Festive Season Check Collections: चाहे आप ट्रेडिशनल फैब्रिक चाहें या मॉडर्न टच वाली साड़ी....इस बार अपने लुक को बनाइए सबसे खास और हर मौके पर लगिए सबसे हटकर।
विज्ञापन

दिवाली से लेकर भाई दूज पर पहनें ऐसी साड़ियां
- फोटो : instagram

बनारसी साड़ी
- फोटो : instagram
बनारसी साड़ी
ये उत्तर भारत की पारंपरिक साड़ी मानी जाती है, जो बनारस की खासियत है। इसकी पहचान है जरी का काम, भारी बॉर्डर और बूटेदार डिज़ाइन। ये रेशम या कॉटन सिल्क में बनती है और त्योहारों में पहनने के लिए बेहतरीन विकल्प है। ये साड़ी दिवाली, धनतेरस या शादी जैसे अवसरों पर रिच और एलिगेंट लुक देती है।
ये उत्तर भारत की पारंपरिक साड़ी मानी जाती है, जो बनारस की खासियत है। इसकी पहचान है जरी का काम, भारी बॉर्डर और बूटेदार डिज़ाइन। ये रेशम या कॉटन सिल्क में बनती है और त्योहारों में पहनने के लिए बेहतरीन विकल्प है। ये साड़ी दिवाली, धनतेरस या शादी जैसे अवसरों पर रिच और एलिगेंट लुक देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कांजीवरम सिल्क साड़ी
- फोटो : instagram
कांजीवरम सिल्क साड़ी
ये साड़ी तमिलनाडु के कांजीवरम क्षेत्र से आती है और रेशम की साड़ियों में इसे सबसे भव्य माना जाता है। इसका मोटा, चमकदार कपड़ा और गहरा ज़री वर्क इसे खास बनाता है। पारंपरिक धार्मिक आयोजनों में ये साड़ी शाही टच देती है। इसे गजरे और हैवी ज्वेलरी के साथ पहनना बेहद सुंदर लगता है।
ये साड़ी तमिलनाडु के कांजीवरम क्षेत्र से आती है और रेशम की साड़ियों में इसे सबसे भव्य माना जाता है। इसका मोटा, चमकदार कपड़ा और गहरा ज़री वर्क इसे खास बनाता है। पारंपरिक धार्मिक आयोजनों में ये साड़ी शाही टच देती है। इसे गजरे और हैवी ज्वेलरी के साथ पहनना बेहद सुंदर लगता है।

चंदेरी साड़ी
- फोटो : instagram
चंदेरी साड़ी
ये मध्यप्रदेश के चंदेरी क्षेत्र की हल्की और चमकदार साड़ी है, जो कॉटन और सिल्क के मिश्रण से बनती है। इसका कपड़ा बेहद आरामदायक होता है और लंबे समय तक पहनने पर भी हल्का महसूस होता है। दिवाली की पूजा या दिन के आयोजनों के लिए ये एक उम्दा विकल्प है। ये साड़ी एलिगेंट और सिंपल लुक देती है, जिसे आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।
ये मध्यप्रदेश के चंदेरी क्षेत्र की हल्की और चमकदार साड़ी है, जो कॉटन और सिल्क के मिश्रण से बनती है। इसका कपड़ा बेहद आरामदायक होता है और लंबे समय तक पहनने पर भी हल्का महसूस होता है। दिवाली की पूजा या दिन के आयोजनों के लिए ये एक उम्दा विकल्प है। ये साड़ी एलिगेंट और सिंपल लुक देती है, जिसे आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।
विज्ञापन

ऑर्गेन्जा साड़ी
- फोटो : instagram
ऑर्गेन्जा साड़ी
ये साड़ी फैशन में नया ट्रेंड बन चुकी है। ये हल्के और पारदर्शी कपड़े में आती है, जिसमें खूबसूरत प्रिंट्स या थ्रेड वर्क होते हैं। यह पारंपरिक पहनावे में मॉडर्न लुक जोड़ती है। इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज, खुले बाल और हल्के गहनों के साथ पहनने पर एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक मिलता है।
ये साड़ी फैशन में नया ट्रेंड बन चुकी है। ये हल्के और पारदर्शी कपड़े में आती है, जिसमें खूबसूरत प्रिंट्स या थ्रेड वर्क होते हैं। यह पारंपरिक पहनावे में मॉडर्न लुक जोड़ती है। इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज, खुले बाल और हल्के गहनों के साथ पहनने पर एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक मिलता है।